छात्रों के लिए एक खुशखबरी है. एमएड, एमपीएड, बीपीएड कोर्सों के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने हाल ही में प्रवेश आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आपको बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने अपने एक नोटिस में बताया है कि छात्र इन सभी कोर्स के लिए 10 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस विषय में प्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने विद्यार्थियों को इन सभी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए सलाह भी दी है कि आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर दी गई सभी जानकारी को विस्तार व ध्यानपूर्वक पढ़े. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अभ्यर्थी फोटो व सिग्नेचर की स्कैन कॉपी को निर्धारित फॉर्मेट में दें. अन्यथा आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि विद्यार्थी की आवेदन की फीस ऑनलाइन जमा नहीं होने पर फीस शुल्क को दोबारा 72 घंटे के बाद ही जमा करें.
6 सर्टिफिकेट कोर्स के लिए भी करें आवेदन (Apply for 6 certificate courses also)
अगर आप एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स (diploma course) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो लविवि में कई कोर्सों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 6 सर्टिफिकेट कोर्स कुछ इस प्रकार से हैं...
- डिप्लोमा कोर्सों आलिम
- फाजिल-ए-अदब
- दाबिर-ए-माहिर
- दाबिर-ए-कामिल
- फाजिल-ए-तफ्सीर (सुन्नी)
- फाजिल-ए-तफ्सीर (शिया)
बता दें कि, फाजिल-ए-तफ्सीर (सुन्नी), फाजिल-ए-तफ्सीर (शिया) कोर्स के लिए 10-10 सीटें और बाकी अन्य में 60-60 सीटें रिक्त है. अगर आप इन सभी कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो विश्वविद्यालय (university) की तरफ से सभी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग तय किया गया है. जो इस प्रकार है.
सामान्य व ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए 800 रूपए आवेदन शुल्क है और वहीं SC/ST वर्ग के लिए यह आवेदन शुल्क 400 रूपए है. अगर हम बात करें इन सभी कोर्स की फीस तो वह 2199 रुपए है. पोर्टल पर फीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2022 है.
ये भी पढ़ेः भारत में शीर्ष 8 कृषि विश्वविद्यालयों की सूची
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (document verification)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, लविवि में एलएलबी पांच वर्षीय पाठ्यक्रम के चौथे, छठे, आठवें और 10वें सेमेस्टर और साथ ही एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के चौथे और छठे सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. इस सभी कोर्स में शामिल होने के लिए छात्रों का पहले विभाग से वेरिफिकेशन करवाया जाएगा. जिसमें छात्रों की मार्कशीट का यूनिवर्सिटी पोर्टल (University Portal) पर वेरीफाई होगा. इसके बाद ही छात्र आवेदन के लिए कोर्स की फीस जमा कर पाएंगे.
रजिस्ट्रार अमित कुमार सिंह का कहना है कि विद्यालय के डीन कॉमर्स प्रो. नागेंद्र यादव को प्रवेश निदेशक नामित किया है. उनके नेतृत्व में जल्द ही एक कमेटी का गठन कर अन्य प्रक्रिया की प्रवेश संबंधित शुरू करेंगे.
Share your comments