1. Home
  2. ख़बरें

Onion Price: प्याज की कीमतों में लगी आग, 70 रुपये किलो तक पहुंचा भाव, जानें कब होगा सस्ता

Onion Price: दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमतें 25-50 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं; मौजूदा वक्त में गुणवत्ता के आधार पर 50-70 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है. वहीं, दिवाली के दौरान कीमतों में कमी दर्ज की जा सकती है. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट-

विवेक कुमार राय
Onion price suddenly rising
Onion price suddenly rising

Onion Price: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमतें 25-50 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं; मौजूदा वक्त में गुणवत्ता के आधार पर 50-70 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है. यहां तक कि राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की सहायक कंपनी मदर डेयरी ने भी अपने खुदरा दुकानों पर कीमतें बढ़ा दी हैं. वहीं प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी भारत सरकार खासतौर पर दिवाली के दौरान कीमतों पर लगाम लगाने के लिए तैयार है. बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों का मानना है कि बाजारों में खरीफ फसल के आगमन के साथ प्याज की कीमतें कम होने की उम्मीद है. वहीं, भारत सरकार के पास मौजूदा वक्त में प्याज का 5.07 लाख टन बफर स्टॉक है.

उपभोक्ता मामले मंत्रालय के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा, प्याज के बफर स्टॉक को और बढ़ाने के लिए, सरकार 2 लाख टन और प्याज की खरीद कर रही है, जिससे कुल बफर स्टॉक लगभग 7 लाख टन हो जाएगा.

बफर स्टॉक से थोक बाजारों में 1.74 लाख टन प्याज दे चुकी है सरकार

उन्होंने कहा कि प्याज की कीमतें कम करने के लिए पहले ही बफर स्टॉक से थोक बाजारों में लगभग 1.74 लाख टन उतारा जा चुका है. वहीं इस यह प्याज को मोटे तौर पर देश के 16 राज्यों में किया गया है जिनमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब, उत्तर प्रदेश, केरल और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.

दिवाली के दौरान प्याज की कीमतों पर लगाम लगाएगी सरकार

वहीं, सरकार नवंबर में दिवाली सीजन के दौरान थोक और खुदरा बाजारों में अधिक बफर स्टॉक बाजारों में उतारेगी ताकि डिमांड बढ़ने पर भी कीमतों में किसी भी तरह की बढ़ोतरी को रोका जा सके.

खरीफ प्याज की आवक में देरी

उन्होंने आगे कहा कि बाजारों में खरीफ फसलों की आवक के साथ प्याज की कीमतें कम होने की उम्मीद है. वहीं, नवंबर के अंत तक कीमतों में भारी गिरावट आने की संभावना है. देश के कुछ हिस्सों में अनियमित बारिश के कारण इस साल खरीफ प्याज की फसल में देरी हुई है.

यह भी पढ़ें: धान की पराली से किसान ने की 31 लाख रुपये अधिक की कमाई, जानें कैसे मिली सफलता

देश के 228 केंद्रों में प्याज की खुदरा कीमत 36.37 रुपये प्रति किलोग्राम से कम बताई गई. प्याज की खुदरा कीमत देश के 274 केंद्रों में 36.37-50 रुपये प्रति किलोग्राम और देश के 43 केंद्रों में 50 रुपये से अधिक थी. उत्तर-पूर्वी राज्यों नागालैंड और मिजोरम में कीमतों में सबसे ज्यादा रुझान देखा गया है.

English Summary: Onion price today in India aaj pyaj ki kimat onion price hike onion price suddenly rising when onion prices fall Published on: 27 October 2023, 11:33 AM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News