किसानों को पीएम सम्मान निधि की 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है, शायद यह खबर पढ़ने के बाद आपका यह इंतजार खत्म हो सकता है. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस महीने किसानों का इंतजार खत्म हो सकता है. लेकिन उससे पहले किसानों को अपने खाते से संबंधित सारी जानकारी अपडेट करवानी होगी. ऐसा इसलिए है क्योंकि बहुत से लोग अपने फर्जी दस्तावेज बनाकर इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, जिसे रोकने के लिए सरकार कुछ सख्त कदम उठा रही है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
पीएम किसान सम्मान निधि योजना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2018 में शुरू की गई थी. जिसका मुख्य उद्देश्य देश के किसानों की आर्थिक रूप से सहायता करना है. इस योजना के तहत सरकार साल में किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए की कुल 3 किस्तें हस्तांतरित करती हैं. यानि कि एक साल में कुछ 6 हजार रुपए की राशि किसानों को दी जाती है.
13वीं किस्त से पहले कर लें ये काम
सरकार अब फर्जी किसानों की जांच पड़ताल कर रही है, जिसके चलते सभी किसानों को भू आलेखों का सत्यापन, आधार कार्ड अपडेट और ई-केवाईसी करवाना बहुत जरूरी हो गया है. क्योंकि जिन किसानों के दस्तावेज फर्जी व अधूरे पाए गए थे उनमें से लाखों किसानों को 12वीं किस्त का लाभ भी नहीं मिल पाया है और यहीं कारण था कि सरकार द्वारा की जा रही जांच पड़ताल के कारण 13वीं किस्त आने में थोड़ा विलंब हुआ.
नए किसान कैसे उठाएं पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ
यदि आप पहले से पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पंजिकृत हैं तो आपके केवल अपने दस्तावेजों को अपडेट करवाने की आवश्यकता है. इसके अलावा यदि आप नए किसान हैं तो आप इसके लिए सबसे पहले खुद को पीएम किसान सम्मान निधि से पंजीकृत करवाना होगा, जिसके लिए आप नजदीकी कृषि विभाग केंद्र में जाकर संपर्क कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन निम्न प्रकार से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं-
सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ में जाएं.
अब आपके सामने कई विकल्प आएंगे, जिसमें से एक है ‘न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन’ उस पर क्लिक करें.
अब आपकी स्क्रीन पर एक फार्म खुलेगा, मांगी गई सारी डिटेल्स भर दें. ध्यान रहें कि यहां पर आपको वहीं मोबाइल नंबर दर्ज करवाना होगा जो आपके बैंक अकाउंट व आधार कार्ड से लिंक है.
इसके अलावा इस वेब पोर्टल के माध्यम से आप बाकी सारे काम भी आसानी से करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः इस दिन आ रही है पीएम किसान की 13वीं किस्त, उससे पहले निपटा लें ये अहम काम
13वीं किस्त की तैयारी
खबरों की मानें तो अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त आने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. क्योंकि 11वीं किस्त मई में आई थी और 12वीं किस्त अक्टूबर में आई थी और बीते साल 2022 में जनवरी माह में ही 10वीं किस्त किसानों के खातों में भेज दी गई थी. इसी को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि जनवरी में 13वीं किस्त दे दी जाएगी.
Share your comments