1. Home
  2. ख़बरें

स्कूलों के बच्चों को खाने में मिलेगा चिकन, अंडा और मौसमी फल, सरकार ने शुरू की ये योजना

पश्चिम बंगाल सरकार (Government of West Bengal) ने राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की सेहत को लेकर अहम फैसला लिया है. दरअसल स्कूल में पढ़ रहे गरीब बच्चों को डाइट में चिकन, अंडे और मौसमी फल भी खाने को दिया जाएगा. इसके लिए सरकार ने 371 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है.

लोकेश निरवाल
सरकारी स्कूल के बच्चों को खाने में मिलेगा चिकन
सरकारी स्कूल के बच्चों को खाने में मिलेगा चिकन

सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार की तरफ से पौष्टिक डाइट दी जाती है. ताकि गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को भोजन के संकट का सामना न करना पड़े और साथ ही वह इसी के बहाने स्कूल में पढ़ाई करने के लिए जा सके.

आपको बता दें कि स्कूल में बच्चों की डाइट को लेकर सरकार ने एक अहम कदम उठाया है, जिसके तहत बच्चों को अब खाने में पौष्टिक डाइट (nutritious diet) दी जाएगी. दरअसल, यह फैसला पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए लिया है.

बच्चों को खाने में मिलेगा चिकन (Children will get chicken to eat)

पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में बच्चों की डाइट (children's diet) को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को खाने में अब चिकन, अंडे और मौसमी फल दिए जाएंगे. जहां पहले बच्चों को स्कूल में आलू, चावल, सोयाबीन, दाल मिड डे मील आदि दिए जाते थे. लेकिन अब यह सब नहीं दिए जाएंगे. बता दें कि इस बात की जानकारी खुद पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने एक नोटिफिकेशन के जरिए बताई है. सरकार ने अपने नोटिस में यह भी बताया है कि बच्चों की सेहत के लिए सरकार ने करीब 371 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक इस योजना का पूरा खर्च राज्य सरकार के द्वारा ही उठाया जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः कब और क्यों शुरू की गई एमडीएम योजना और इससे जुड़े ताजा विवाद, घोटाले

4 महीने तक जारी रहेगी सरकार की योजना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार ने बच्चों को पौष्टिक भोजन देने की योजना इसी महीने यानी जनवरी 2023 से शुरू कर दी है, जो अप्रैल महीने तक जारी रहेगी. यानी की देखा जाए तो सरकार की यह योजना सिर्फ 4 महीने के लिए शुरू की गई है. यह भी माना जा रहा है कि सरकार ने यह योजना अधिक सर्दी के चलते शुरू की है, जैसे ही सर्दी कम होगी बच्चों का खाने में फिर से पहले की तरह भोजन दिया जाएगा.

इसके अलावा सरकार ने यह भी जानकारी दी है कि राज्य के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्रों को अधिक पोषण देने के लिए प्रति सप्ताह 20 रुपये तक की राशि खर्च की जाएगी, जोकि 16 सप्ताह तक जारी रहेगी. ऐसे में राज्य के करीब 1.16 करोड़ छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. 

English Summary: Children of government schools will get chicken to eat (Mid day meal), the government made a plan Published on: 08 January 2023, 05:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News