किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिससे उन्हें नुकसान होता है. ऐसे में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने राज्य के किसानों के लिए एक अहम कदम उठाया है. जी हां, फसल बेचने में किसानों की मदद करने और उन्हें सुविधा देने के लिए राज्य सरकार ने एमपी ई उपार्जन (MP E-Uparjan Portal) पोर्टल लॉन्च किया है.
एमपी ई-उपार्जन (MP E-Uparjan Portal)
-
यह पोर्टल उन किसानों के लिए है जो रबी सीजन (Rabi Season) में अपनी गेहूं की फसल (Wheat Crop) को सरकार द्वारा निर्धारित कीमतों पर बेचना चाहते हैं.
-
ई उपार्जन किसानों के लिए एक बहुत बड़ा पोर्टल है जहां उन्हें अच्छा खासा आर्थिक लाभ मिल सकता है.
-
खास बात यह है कि इस पोर्टल के जरिये किसान एमएसपी (MSP) दर से अपनी फसलों को अच्छे दामों में बेच सकते हैं.
एमपी ई-उपार्जन उद्देश्य (Madhya Pradesh E-Uparjan Portal Objectives)
-
इस योजना के तहत कम बिक्री से किसानों को हो रहे नुकसान से बचाना हैं.
-
वहीं किसानों में एक दूसरे के बीच के संघर्ष को मिटाना इसका अहम उद्देश्य है.
-
इस पोर्टल के जरिये किसान अपनी फसल को एमएसपी दाम से बेच सकेंगे और बिचौलियों से बच सकेंगे.
एमपी ई-उपार्जन पोर्टल के लाभ (Madhya Pradesh E-Uparjan Portal Benefits)
-
E-Uparjan Portal के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बनाया गया है.
-
किसान घर बैठे मोबाइल के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
-
E-Uparjan Portal किसानों का काफी समय बचाता है.
-
सामान्य बिक्री प्रक्रिया की तुलना में किसान को अधिक लाभ हो सकता है.
-
किसान अपना गेहूं, प्याज, खरीफ सरकार द्वारा निर्धारित सर्वोत्तम मूल्य पर बेच सकते हैं.
एमपी ई-उपार्जन पोर्टल के लिए आवश्यक दस्तावेज (Madhya Pradesh E-Uparjan Portal Important Documents)
-
आधार कार्ड
-
पासपोर्ट साइज फोटो
-
बैंक पासबुक
-
मोबाइल नंबर
-
राशन पत्रिका
-
निवासी प्रमाण पत्र
-
ऋण पुस्तिका
पंजीकरण प्रक्रिया से पहले के कदम (Steps before the registration process)
पंजीकरण से पहले किसान को समग्र आईडी (Composite ID) के लिए आवेदन करना चाहिए. इस आईडी के बिना किसान ई-उपार्जन में पंजीकरण नहीं करा सकते हैं. प्रत्येक पोर्टल के पंजीकरण के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है. साथ ही मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक होना चाहिए.
कैसे करें आवेदन (How to apply)
यदि आप एक किसान है और इस योजना में आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आप इसके आधिकारिक पोर्टल https://mpeuparjan.nic.in आवेदन कर सकते हैं. जिससे आप सरकार द्वारा तय की गई उचित प्रक्रिया के तहत अपनी फसल बेच सकते हैं.
मध्य प्रदेश ई-उपार्जन पोर्टल रजिस्ट्रेशन प्रोसेस (Madhya Pradesh E-Uparjan Portal Registration Steps)
-
सबसे पहले, ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से आधिकारिक पोर्टल पर जाएं.
-
रबी 2021-22 विकल्प पर क्लिक करें.
-
इसके बाद किसान पंजीकरण आवेदन का चयन करें और सारी डिटेल्स को भर दें और सबमिट बटन क्लिक करें.
Share your comments