वर्ष 2022 के अगस्त की शुरुआत हो गई है. रक्षाबंधन का शुभ अवसर भी इसी माह में आता है. आपको बता दें कि यह त्यौहार श्रावण महीने की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाती हैं, उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं, उन्हें मिठाई खिलाती हैं और उनके उज्जवल भविष्य और लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई भी अपनी बहनों को तोहफा देते हैं और उनकी रक्षा का वादा करते हैं.
ऐसे में इस बार रक्षाबंधन 11 अगस्त गुरुवार के दिन मनाया जायेगा. तो आइये जानते हैं क्या है शुभ मुहूर्त, शुभ दिशा और राशि के हिसाब से कौन सा रंग पहनना है शुभ.....
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है? (What is the auspicious time to tie Rakhi?)
इस बार रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 11 अगस्त सुबह 10 बजकर 38 मिनट के बाद और 12 अगस्त को सुबह 07:16 बजे तक है.
राखी बांधने की शुभ दिशा (Auspicious direction for tying rakhi)
राखी बांधते समय भाई का मुख उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए और बहन का मुख दक्षिण-पश्चिम दिशा की तरफ होना चाहिए.
राशि के हिसाब से शुभ रंग (Lucky colour according to Rashi (zodiac)
-
मेष राशि (Aries Lucky Colour) वालों के लिए शुभ रंग – लाल और हरा रंग
-
वृष राशि (Taurus Lucky Colour) वालों के लिए शुभ रंग – सफ़ेद और सिल्वर रंग
-
सिंह राशि (Leo Lucky Colour) वालों के लिए शुभ रंग – नारंगी और लाल रंग
-
कर्क राशि (Cancer Lucky Colour) वालों के लिए शुभ रंग – सफ़ेद और क्रीम रंग
-
कन्या राशि (Virgo Lucky Colour) वालों के लिए शुभ रंग – लाल और हरा रंग
-
मीन राशि (Pieces Lucky Colour) वालों के लिए शुभ रंग – पीला और गोल्डन रंग
-
कुंभ राशि (Aquarius Lucky Colour) वालों के लिए शुभ रंग – नीले रंग
-
मिथुन राशि (Gemini Lucky Colour) वालों के लिए शुभ रंग – हरा और पीला रंग
-
तुला राशि (Libra Lucky Colour) वालों के लिए शुभ रंग – सफ़ेद और सिल्वर रंग
-
धनु राशि (Sagittarius Lucky Colour) वालों के लिए शुभ रंग – पीला और गोल्डन रंग
-
वृश्चिक राशि (Scorpio Lucky Colour) वालों के लिए शुभ रंग – लाल और हरा रंग
-
मकर राशि (Capricorn Lucky Colour) वालों के लिए शुभ रंग – नीले रंग
Share your comments