1. Home
  2. ख़बरें

किसानों के लिए अक्टूबर महीना है बेहद खास, मिलेंगे कई बड़े तोहफे

आज अक्टूबर की पहली तारीख है और ये महीना किसानों के लिए बेहद ही खास रहने वाला है. ऐसा क्यों कह रहे है हम आइये इस लेख में समझते हैं.

अनामिका प्रीतम
Agriculture in India
Agriculture in India

आज शनिवार को अक्टूबर महीने की पहली तारीख है. ऐसे में किसानों के लिए ये महीना क्या खास लेकर आया है. इस लेख में इस बात पर ही गौर करेंगे. जी हां, क्योंकि ये महीना किसानों के लिए बेहद ही खास गुजरने वाला है. इस महीने में किसानों को कई सारे तोहफे और फायदे मिल सकते हैं. ऐसे में चलिए इस बारे में पूरी जानकारी जानते हैं-

अक्टूबर में मिलेंगे पीएम किसान की 12वीं किस्त के पैसे

पीएम किसान की 12वीं किस्त के पैसे का इंतजार महीनों से किसान कर रहे हैं. ऐसे में कयास लगाये जा रहे है कि इस महीने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में दे दिए जायेंगे.

जैसा की पता है कि 2 अक्टूबर की तारीख पूरे देशवासियों के लिए बेहद ही खास है, क्योंकि इस दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इसी शुभ दिन पर पीएम किसान की 12 वीं किस्त के पैसे किसानों को मिल सकते हैं.

दरअसल, खरीफ सीजन अब खत्म हो गया है और रबी सीजन की फसलों की खेती करने की तैयारी में किसान अभी से ही जुट गए हैं. ऐसे में किसानों को अतिरिक्त पैसों की जरूरत पड़ेगी. इसलिए किसान भाई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त के पैसों का सहारा लें सकते हैं.

ये भी पढ़ें: अक्टूबर में बुवाई: लहसुन की खेती करने का तरीका और उन्नत किस्में

किसानों को इस महीने मिलेंगे ये बड़े फायदे!

इस महीने कई राज्यों में किसानों को फसल में हुए नुकसान को लेकर मुआवजा भी मिल सकता है. इसके लिए कई राज्यों में फसल नुकसान की भरपाई के लिए आवेदन भी आमंत्रित किए गए हैं. ये किसानों के लिए त्योहारी सीजन में किसी तोहफे से कम नहीं है.

इसके साथ ही किसानों को रबी सीजन की फसलों की खेती करने के लिए सब्सिडी योजनाओं का लाभ भी मिल सकता है. अलग-अलग राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर किसानों की सहायता करती रहती है. इसी कड़ी में कई राज्यों में किसानों को रबी फसलों की उन्नत किस्त के बीज भी मुहैया कराये जा रहे है.

English Summary: October is very special month for farmers, you will get many big gifts Published on: 01 October 2022, 03:11 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News