1. Home
  2. ख़बरें

NVS Recruitment 2019: नवोदय में निकली हज़ारो भर्तियां, ऐसे करे आवेदन

नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने सहायक आयुक्त, पीजीटी, टीजीटी, विविध श्रेणी के शिक्षक, लोअर डिवीजन क्लर्क, कानूनी सहायक, महिला सहायक निदेशक और कैटरिंग सहायक के पदों के लिए कई भर्तियां निकाली है. जिसका समिति ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इस बार नवोदय विद्यालय समिति में 2,369 पदों पर भर्तियां निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट- navodaya.gov.in और nvsrecruitment2019.org पर 9 अगस्त, 2019 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

मनीशा शर्मा

नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने सहायक आयुक्त, पीजीटी, टीजीटी, विविध श्रेणी के शिक्षक, लोअर डिवीजन क्लर्क, कानूनी सहायक, महिला सहायक निदेशक और कैटरिंग सहायक के पदों के लिए कई भर्तियां निकाली है. जिसका समिति ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इस बार नवोदय विद्यालय समिति में 2,369 पदों पर  भर्तियां निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट- navodaya.gov.in और nvsrecruitment2019.org पर 9 अगस्त, 2019 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पदों का पूरा विवरण (Full description of the post)

कुल पद - 2,369

पदों के नाम                                                    संख्या

 

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) (Group- B)            

1154

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) (Group - B

430

शिक्षकों की विविध श्रेणी (Group - B)

564

लोअर डिवीजन क्लर्क ((Group -C)

135

महिला स्टाफ नर्स (Group- B)

55

कैटरिंग असिस्टेंट (Group- C)

26

असिस्टेंट कमिशनर ((Group -A)

5

लीगल असिस्टेंट (Group- C)

1

 

शैक्षिक योग्यता (Edu.Eligibility)

योग्यता उम्मीदवारों की पदों के अनुसार

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

लिखित परीक्षा या कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा.

एनवीएस भर्ती 2019: महत्वपूर्ण तिथियां

पंजीकरण शुरू होने  की तिथि  :       10 जुलाई, 2019

पंजीकरण की अंतिम तिथि : 9 अगस्त 2019 

शुल्क जमा करने की तिथि : 10 जुलाई  2019

शुल्क  जमा करने की अंतिम तिथि :  12 अगस्त, 2019

आवेदन शुल्क ( Fee Procedure)

एससी (SC) / एसटी (ST) / पीएच (PH) श्रेणियों से संबंधित आवेदकों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. जबकि सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को निम्नलिखित शुल्क का भुगतान करना होगा.

लीगल असिस्टेंट, कैटरिंग असिस्टेंट और लोअर डिवीजन क्लर्क पदों के लिए - 1000 रुपये

पीजीटी, टीजीटी, विविध श्रेणी और शिक्षकों और महिला स्टाफ नर्स पदों के लिए - 1200 रुपये

सहायक आयुक्त पदों के लिए - 1500 रुपये

कैसे करें एनवीएस भर्ती 2019 के लिए आवेदन (How to apply for NVS recruitment 2019)

उम्मीदवारों को NVS की वेबसाइट - www.navodaya.gov.in / www.nvsrecruitment2019.org  के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. क्योंकि आवेदन का कोई अन्य साधन या मोड स्वीकार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवारों के पास एक वैलिड ईमेल आईडी होना चाहिए, जिसे पूरी भर्ती प्रक्रिया के दौरान सक्रिय रखा जाना चाहिए.एनवीएस अपनी परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी के माध्यम से सीबीटी और इंटरव्यू और स्किल टेस्ट आदि के लिए बुलावा पत्र आवेदक के पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजेगा या उसी मेल आई डी से भर्ती वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा..

English Summary: NVS Recruitment 2019 navodaya vidyalya samiti released latest jobs Published on: 11 July 2019, 09:50 AM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News