भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) लिमिटेड ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है. जिसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो गया है. इन पदों पर चयनित कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जाएगी. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए एनटीपीसी (NTPC) की आधिकारिक वेबसाइट ntpccareers.net/openings.php पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 22 जून, 2020 निर्धारित की गई है. इसके बाद से किए गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.
पदों का पूरा विवरण :
पदों की संख्या (Total Posts) - 23
पदों का नाम (Name of Posts):
उत्खनन प्रमुख- 1 पद
एग्जीक्युटिव (उत्खनन)-1 पद
एग्जीक्यूटिव (माइन प्लानिंग -RQP)- 2 पद
माइन सर्वेयर के प्रमुख- 1 पद
सहायक खदान सर्वेक्षक/खदान सर्वेक्षक- 18 पद
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility) and आयु सीमा (Age limit):
उत्खनन के प्रमुख
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी अच्छे मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय / संस्थान से मैकेनिकल / खनन मशीनरी में इंजीनियरिंग डिग्री होने के साथ संबंधित क्षेत्र में 8 वर्षों का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा (Age Limit)- उम्मीदवार की आयु 52 वर्ष होनी चाहिए.
कार्यकारी (उत्खनन):
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी अच्छे मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से मैकेनिकल / खनन मशीनरी में इंजीनियरिंग डिग्री / संबंधित क्षेत्र में डिग्री होना चाहिए.
आयु सीमा (Age limit)- उम्मीदवार की आयु 47 वर्ष होनी चाहिए.
कार्यकारी (माइन प्लानिंग -RQP):
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के मान्यता प्राप्त अर्हताप्राप्त व्यक्ति (RQP) प्रमाणन के साथ खनन या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री इन जियोलॉजी / एप्लाइड जियोलॉजी में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए और साथ में संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा (Age limit) - उम्मीदवार की आयु 47 वर्ष होनी चाहिए.
खान सर्वेक्षक :
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सीएमआर 2017 / सीएमआर 1957 के तहत कोयला के लिए डीजीएमएस की योग्यता की मान्य खान सर्वेक्षणकर्ता प्रमाणपत्र की सिविल / खनन / खान सर्वेक्षण धारक में डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा (Age limit) - उम्मीदवार की आयु 47 वर्ष होनी चाहिए.
माइन सर्वेयर / माइन सर्वेयर :
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सिविल / माइनिंग / माइन्स सर्वे में डिग्री, मान्य माइन सर्वेयर की होल्डर, सीएमआर 2017 / सीएमआर 1957 के तहत कोयले के लिए डीजीएमएस की योग्यता का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
आयु सीमा (Age limit) - उम्मीदवार की आयु असिस्ट, माइन सर्वेयर के लिए 37 वर्ष, और माइन सर्वेयर के लिए 42 वर्ष होनी चाहिए.
मासिक सैलरी (Monthly Salary):
उत्खनन प्रमुख - 2,27,000 रुपए
एग्जीक्युटिव (उत्खनन) - 1,70,000 रुपए
एग्जीक्यूटिव (माइन प्लानिंग -RQP) - 1,89,000 रुपए
खदान सर्वेक्षण के प्रमुख -1,89,000 रुपए
खदान सर्वेक्षणकर्ता - 57,000 रुपए
खदान सर्वेक्षणकर्ता - 76,000 रुपए
कैसे करें आवेदन (How to Apply):
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpccareers.net/openings.php पर जाना होगा.
ये खबर भी पढ़े: Indian Railways Update: IRCTC की वेबसाइट पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे बदलें? जानें पूरी प्रक्रिया
Share your comments