एनटीए जेईई मेन 2023 परीक्षा की तारीखों का ऐलान कभी भी कर सकता है. एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Mains 2023) का शेड्यूल जारी कर सकता है. जानकारी के मुताबिक एनटीए जेईई मेन परीक्षा को इस बार दो फेज में आयोजित कराएगा. परीक्षा का पहला फेज जनवरी 2023 और दूसरा अप्रैल 2023 में आयोजित किया जाएगा.
मिली जानकारी के मुताबिक एनटीए ने 2023 सत्र में होने वाली आगामी परीक्षाओं का शेड्यूल तैयार कर लिया है. क्योंकि कोरोना काल के कारण पिछले दो सालों से परीक्षाएं और सत्र दोनों देरी से शुरू हो रहे हैं, जिसके मद्देनजर एनटीए इस बार सही समय पर परीक्षाएं और सत्र शुरू करने की योजना बना रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनटीए जेईई मेन 2023 के पहले चरण की परीक्षा जनवरी के आखिरी हफ्ते में आयोजित करा सकता है. जिसके लिए अभ्यर्थी दिसंबर 2022 से ही आवेदन कर सकता है. वहीं दूसरे चरण की परीक्षाएं अप्रैल 2023 में कराई जा सकती हैं जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन मार्च के अंतिम हफ्ते से अप्रैल के पहले सप्ताह तक मांगे जा सकते हैं.
एनटीए मेडिकल की नीट परीक्षा 2023 (NEET Exam 2023) मई में आयोजित करा सकता है. वहीं इन परीक्षाओं के बाद एनटीए यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) परीक्षा का आयोजन कराएगा. वहीं CUET UG परीक्षा को अप्रैल मई में आयोजित कराई जा सकती है.
जानकारी के मुताबिक एनटीए इस बार तीनों प्रवेश परीक्षाओं को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित कराने के लिए यूजीसी कॉमन एग्जाम कैलेंडर (NEET, JEE Mains, CUET Exam 2023) की तारीखों का एलान जल्द कर सकता है शिक्षा मंत्रालय जल्द ही इन परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी करेगा.
गौरतलब है कि मौजूदा वर्ष 2022 में आयोजित हुई CUET 2022 परीक्षा में लगभग 15 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी, ऐसे में शिक्षा मंत्रालय का अनुमान है कि इस साल 40 लाख से अधिक छात्र इन परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं.
Share your comments