1. Home
  2. ख़बरें

Insurance: अब मजदूरों को भी मिलेगा बीमा का लाभ, जाने कौन कर सकता है आवेदन

तेलंगाना सरकार अब खदान मजदूरों के लिए एक विशेष स्कीम की शुरुआत करने जा रही है जिसकी सहायता से विपत्ति के समय किसान के परिवार को उसका लाभ तत्काल में मिलेगा. सरकार द्वारा इस दुर्घटना बीमा को केवल खदान मजदूरों के लिए ही लागू किया गया है.

प्रबोध अवस्थी
Politics
तेलंगाना सरकार ने मजदूरों के लिए लागू की योजना

Insurance: सरकार किसानों के लिए तरह-तरह की सब्सिडी योजनाओं को लागू करती रहती है. फसल ख़राब होने पर किसान सरकार से अनुदान भी प्राप्त करते हैं. वर्तमान में सरकार किसानों के लिए फसल बीमा की योजनायें भी चला रही है जिससे खराब फसल के बदले किसान को मुआवजा मिल सके. लेकिन अब तेलंगाना सरकार किसानों के साथ मज़दूरों को भी बीमा का लाभ देगी.

कितनी मिलेगी धन राशि

तेलंगाना सरकार अब मजदूरों और उनके परिवार की सहायता के लिए बीमा की योजना शुरू करने जा रही है. इस योजना के माध्यम से सरकार खदान में काम करने वाले मज़दूरों को बीमा से जोड़ेगी. यह बीमा दुर्घटना बीमा होगा. यह बीमा इस लिए किया जायेगा जिससे यदि खदान में काम करने वाला मज़दूर यदि काम करते समय किसी कारण से दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो सरकार उसके परिवार को बीमा का लाभ देते हुए पांच लाख तक की बीमा सहायता प्रदान करेगी.

ये भी पढ़ें: बेटियों के लिए शुरू हुई यह अनमोल योजना, जानें किसको कितना मिलेगा लाभ

khadaan
खदान मजदूरों को मिलेगा 5 लाख तक बीमा

सरकारी आदेश के बाद काम शुरू

तेलंगाना सरकार ने खदान मजदूरों के लिए इस योजना की शुरुआत की है. सरकार का उद्देश्य गरीब परिवारों को ऐसे लाभ पहुंचाना है जिसका लाभ वो किसी आपदा के समय में भी प्राप्त कर सकें. सरकार ने इस योजना की घोषणा के तुरंत बाद अधिकारीयों को इसे लागू करने और इस पर कार्य करने के आदेश जारी कर दिए हैं. सरकार ने इसके लिए एक बैठक भी आयोजित की जिसमें राज्य के आबकारी मंत्री वी. श्रीनिवास और वित्त मंत्री हरीश राव उपस्थित रहे.

दुर्घटना के एक सप्ताह में मिलेगी राशि

तेलंगाना सरकार अब इस काम में तेज़ी दिखा रही है और पीड़ित परिवारों को एक सप्ताह के अन्दर ही बीमा की राशि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब बीमा की राशि के लिए पीड़ित परिवारों को परेशान नहीं होना पड़ेगा और उन्हें यह बीमा की राशि एक सप्ताह के अन्दर ही सौंप दी जाएगी.  

English Summary: Now laborers will also get the benefit of insurance, don't know who will get how much benefit Published on: 06 May 2023, 12:33 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News