1. Home
  2. ख़बरें

मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023: मुख्य अतिथि नितिन गडकरी 'MFOI किसान भारत यात्रा' को झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

The Millionaire Farmer of India Award 2023: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी के द्वारा ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023’ का उद्घाटन किया जाएगा और साथ ही 'MFOI किसान भारत यात्रा 2023-24' को भी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.

लोकेश निरवाल
मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023’
मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023’

MFOI: देश के किसानों को नई पहचान दिलाने के लिए कृषि जागरण द्वारा शुरू की गई अनोखी पहल ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023’/‘The Millionaire Farmer of India Award 2023’ का उद्घाटन सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी के द्वारा 6 दिसंबर के दिन किया जाएगा. इसी के साथ 'MFOI किसान भारत यात्रा 2023-24'/ MFOI Kisan Bharat Yatra को झंडी दिखाई जाएगी. बता दें कि यह आयोजन देश भर के करोड़पति किसानों के अनुकरणीय योगदान को पहचानने और उनके सम्मान में आयोजित किया जा रहा है. जोकि 6-7 और 8 दिसंबर तक चलेगा. यह कार्यक्रम नई दिल्ली के पूसा मैदान में आयोजित किया जाएगा.

ऐसे आइए एमएफओआई किसान भारत यात्रा का लक्ष्य और MFOI के बारे में विस्तार से जानते हैं कि यह कार्यक्रम किन किसानों के लिए आयोजित किया जा रहा है.

'एमएफओआई किसान भारत यात्रा 2023-24'

कृषि जागरण के संस्थापक और प्रधान संपादक एमसी डोमिनिक के साथ बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा, "अगर कृषि विकास दर 12 प्रतिशत से बढ़कर 24 प्रतिशत हो जाती है, तो लोग गांवों से शहरों की ओर नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि 'एमएफओआई किसान भारत यात्रा 2023-24' स्मार्ट गांवों की स्थापना और ग्रामीण परिदृश्य को बदलने के विचार की कल्पना करता है. एमएफओआई किसान भारत यात्रा का लक्ष्य दिसंबर 2023 से नवंबर 2024 तक देश भर की यात्रा करना है, जो 1 लाख से अधिक किसानों तक विस्तारित होगी, जिसमें 4,000 से अधिक स्थानों का विशाल नेटवर्क शामिल होगा और 26,000 किलोमीटर से अधिक की उल्लेखनीय दूरी तय की जाएगी. इस मिशन का प्राथमिक उद्देश्य कृषि समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाना है. ताकि किसानों की सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि को बढ़ाकर उन्हें सशक्त बनाया जा सके.

MFOI के बारे में...

एमएफओआई 6 दिसंबर, 2023 को नई दिल्ली में आईएआरआई मेला ग्राउंड, पूसा में शुरू होने वाला है, जो देश की राजधानी के केंद्र में इस परिवर्तनकारी कार्यक्रम के उद्घाटन का प्रतीक है. यह कार्यक्रम देश के उन किसानों के लिए हैं, जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई करते हैं और साथ ही खेती में नई-नई तकनीकों को अपनाकर अन्य छोटे किसानों की भी मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ‘मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स 2023' को मिला FMC Corporation का साथ, अपने नाम की प्रोग्राम स्पॉन्सरशिप

इस कार्यक्रम में कृषि कंपनियों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी, व्यावसायिक अवसरों और सेमिनार भी आयोजन किए जाएंगे. इस कार्यक्रम में अधिकारियों के साथ कई बड़े संगठन भी अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे.

English Summary: nitin gadkari will be the chief guest of millionaire farmer of india award 2023 will flag off mfoi Kisan Bharat Yatra Published on: 23 November 2023, 11:12 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News