1. Home
  2. ख़बरें

MFOI: ‘मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स 2023' को मिला FMC Corporation का साथ, अपने नाम की प्रोग्राम स्पॉन्सरशिप

Mahindra Tractors Millionaire Farmer of India Awards 2023: हमें ये बातते हुए बेहद खुशी हो रही है की FMC Corporation कृषि जागरण के साथ मिलकर पहल ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023' को स्पॉन्सर करने जा रहा है. यह कार्यक्रम देश के अन्नदाताओं को नई पहचान दिलाने और उन्हें सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है, जो 6 से 8 दिसंबर तक नई दिल्ली के पूसा मैदान में आयोजित किया जाएगा.

बृजेश चौहान
मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स 2023.
मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स 2023.

Mahindra Tractors Millionaire Farmer of India Awards 2023: देश के अन्नदाताओं को नई पहचान दिलाने के लिए कृषि जागरण द्वारा शुरू की गई अनोखी पहल ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023’/ Millionaire Farmer of India Awards 2023 को अब देश की बड़ी फर्टिलाइजर कंपनियों में से एक FMC का साथ मिल गया है. जी हां, हमें ये बातते हुए बेहद खुशी हो रही है की FMC Corporation कृषि जागरण के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को स्पॉन्सर करने जा रहा है. 

एफएमसी कॉर्पोरेशन एक अमेरिकी रासायनिक विनिर्माण कंपनी है, जिसका मुख्यालय फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया में है. FMC Corporation की शुरुआत 1883 में एक कीटनाशक उत्पादक के रूप में हुई थी और बाद में इन्होंने अन्य उद्योगों में अपना विस्तार किया. कुछ दिन पहले ही कृषि जागरण ने भारत के नंबर एक ट्रैक्टर ब्रांड 'महिंद्रा ट्रैक्टर्स' को मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में घोषित किया था. महिंद्रा ट्रैक्टर्स की मूल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा कॉर्पोरेशन है. 2010 में महिंद्रा वॉल्यूम के हिसाब से दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला ट्रैक्टर ब्रांड बन गया. महिंद्रा का सबसे बड़ा उपभोक्ता आधार भारत में है.

बता दें कि कृषि जागरण ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023’/ Millionaire Farmer of India Awards 2023 के नाम से एक कार्यक्रम का ओयजन करने जा रहा है, जो अगले महीने यानी 6-7 और 8 दिसंबर, 2023 को नई दिल्ली के पूसा मैदान में आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम देश के उन किसानों के लिए हैं, जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई करते हैं और साथ ही खेती में नई-नई तकनीकों को अपनाकर अन्य छोटे किसानों की भी मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं. ताकि वह खेती-बाड़ी में अपने आप को मजबूत बना सके.

ये भी पढे़ं: MFOI: द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड कार्यक्रम की प्रदर्शनी में ऐसे बुक करें अपना स्टॉल, जानें पूरी प्रक्रिया

तीन दिवसीय इस मेगा इवेंट में न केवल देश के हर कोने से शामिल होने वाले विजेता किसानों को सम्मानित किया जाएगा, बल्कि यहां कृषि कंपनियों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी, व्यावसायिक अवसरों और सेमिनारों का भी आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में अधिकारियों के साथ कई बड़े संगठन भी अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे.

English Summary: Millionaire Farmer of India Awards 2023 gets support from FMC Corporation will participate as sponsor of the program Published on: 18 November 2023, 05:51 PM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News