1. Home
  2. ख़बरें

मशरूम उत्पादन तकनीक एवं सस्योत्तर प्रबंधन पर पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल शुभारंभ

राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान में 25 से 29 अगस्त 2025 तक मशरूम उत्पादन व सस्योत्तर प्रबंधन पर पाँच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ. विभिन्न राज्यों से 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने मशरूम खेती, स्वरोजगार, पोषण व आर्थिक सुरक्षा पर जानकारी साझा की.

KJ Staff

राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान द्वारा मशरूम उत्पादन तकनीक एवं सस्योत्तर प्रबंधन विषय पर पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (दिनांक 25 अगस्त, 2025 से 29 अगस्त, 2025) का शुभारंभ किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश एवं दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों से कुल 30 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए.

 

इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजबीर सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान द्वारा किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना एवं संस्थान के गीत से की गई.

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग प्रशिक्षण लेकर मशरूम उत्पादन का व्यवसाय कर सकते हैं, जिसकी आज के समय में बहुत माँग है. उन्होंने खाद्य सुरक्षा, पोषण सुरक्षा और आर्थिक सुरक्षा के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा मशरूम की खेती के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की. उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रशिक्षण से किसान एवं बेरोजगार लोग स्वरोजगार अपनाकर अपने व्यवसाय से अधिक से अधिक आमदनी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही यह जानकारी भी दी कि मशरूम उत्पादन के लिए प्रशिक्षणार्थी सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं.

 

संस्थान के अवर निदेशक डॉ. पी.के. गुप्ता ने प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत किया. इस कार्यक्रम में डॉ. रजनीश मिश्रा, संयुक्त निदेशक ने प्रतिष्ठान की विविध गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की.

उद्घाटन समारोह में राहुल डबास, मुख्य लेखा अधिकारी, संजय सिंह, उप निदेशक, ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, उप निदेशक, एस.सी. तिवारी, सहायक निदेशक, सुधीर कुमार, सहायक निदेशक, गुरदीप, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी एवं जे.पी. शर्मा भी सम्मिलित हुए.

 

कार्यक्रम के अंत में मनोज श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया.

English Summary: nhrdf five day mushroom cultivation and post harvest management training Published on: 26 August 2025, 06:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News