नेशनल फर्टिलाइजर्स जिसे एनएफएल के नाम से भी जाना जाता है. ने अपने विभिन्न ट्रेड्स में कई भर्तियां निकाली है. जिसका कंपनी ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इन पदों के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है. इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई, 2020 तय की गई है. इसके बाद किए सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.
पदों का पूरा विवरण :
पदों की कुल संख्या (Total Posts) - 53
पदों का नाम (Name of Posts) :
-इंजीनियर
-मैनेजर
-सीनियर केमिस्ट
आयु सीमा (Age limit):
इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित की गई है.
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility):
उम्मीदवार के पास किसी अच्छे मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 60 फीसद अंकों के साथ बीटेक (B.tech) डिग्री या फिर समकक्ष योग्यता होनी अनिवार्य है.
मासिक वेतन (Monthly Salary):
- E-1 और E-4 स्तर पर 7वें वेतन आयोग के पीएसयू (PSU) कंपनियों के लिए निर्धारित स्ट्रैंडर्ड के मुताबिक सैलरी दी जाएगी.
- जिसके अनुसार E-1 स्तर पर सीनियर केमिस्ट (Senior Chemist) व इंजीनियर (Engineer) पद के चयनित उम्मीदवारों के लिए 40 हजार रुपए का आरंभिक मूल वेतन आयोग द्वारा दिया जाएगा.
- E-4 स्तर पर मैनेजर पद के चयनित उम्मीदवारों के लिए 70 हजार रुपए का आरंभिक मूल वेतन निर्धारित किया गया है.
-इसके साथ ही मूल वेतन के साथ -साथ आईडीए, एचआरए, कंपनी आवास, आदि जैसे भत्ते और सुविधाएं दी प्रदान की जाएंगी.
कैसे करें आवेदन (How to Apply)
इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन (Offline) करना होगा. सबसे पहले उम्मीदवार को अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, nationalfertilizers.com पर जाना होगा.
फिर 'Carrier Section' पर क्लिक करना होगा.
उसके बाद सम्बन्धित भर्ती विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नए पेज पर विज्ञापन और अप्लीकेशन प्रोफॉर्मा डाउनलोड (Application Proforma Download ) पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा.
उम्मीदवारों को पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन को मांगे गए डॉक्यूमेंट्स (Documents ) के साथ अटैच कर 27 मई, 2020 तक निर्धारित पते पर जमा करवाना होगा. किसी भी अन्य प्रकार के किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे.
Share your comments