देशभर में जहां अभी सरसों के तेल की कीमतों में गिरावट देखी गई है. वहीं अब यह भी खबर सामने आ रही है कि गिरावट का दौर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी देखने को मिलेगा. इसी के चलते भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum), इंडियन ऑयल (Indian Oil) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं.
आपको बता दें कि आज सुबह 6 बजे यानी रविवार के दिन तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के प्राइस जारी किए. जिसके मुताबिक कई राज्य में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर है, तो कहीं इसके दाम में इजाफा हुआ है. तो आइए जानते हैं कि आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का क्या भाव चल रहा है.
पेट्रोल-डीजल के दाम पर एक नजर
शहर (City) |
डीजल के दाम (price of diesel) |
पेट्रोल के दाम (price of petrol) |
दिल्ली |
96.72 रुपये प्रति लीटर |
89.62 रुपये प्रति लीटर |
चेन्नई |
102.63 रुपये प्रति लीटर |
94.24 रुपये प्रति लीटर |
कोलकाता |
106.03 रुपये प्रति लीटर |
92.76 रुपये प्रति लीटर |
मुंबई |
111.35 रुपये प्रति लीटर |
92.76 रुपये प्रति लीटर |
लखनऊ |
96.57 रुपये प्रति लीटर |
89.76 रुपये प्रति लीटर |
पटना |
107.24 रुपये प्रति लीटर |
94.04 रुपये प्रति लीटर |
नोएडा |
96.57 रुपये प्रति लीटर |
89.96 रुपये प्रति लीटर |
गुरुग्राम |
97.18 रुपये प्रति लीटर |
90.05 रुपये प्रति लीटर |
चंडीगढ़ |
96.20 रुपये प्रति लीटर |
84.26 रुपये प्रति लीटर |
भुवनेश्वर |
103.19 रुपये प्रति लीटर |
94.76 रुपये प्रति लीटर |
बेंगलुरु |
101.94 रुपये प्रति लीटर |
87.89 रुपये प्रति लीटर |
हैदराबाद |
109.66 रुपये प्रति लीटर |
97.82 रुपये प्रति लीटर |
बेंगलुरु |
101.94 रुपये प्रति लीटर |
87.89 रुपये प्रति लीटर |
जयपुर |
108.48 रुपये प्रति लीटर |
93.72 रुपये प्रति लीटर |
ये भी पढ़ें: सरसों के तेल का ताजा मंडी भाव, देखें पूरी लिस्ट
पेट्रोल 8 और डीजल 6 रुपए हुआ था सस्ता
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मई महीने में ही पेट्रोल- डीजल की कीमत में भारी राहत दी है. उस दौरान पेट्रोल की कीमत में करीब 8 रुपए तक और डीजल में 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया गया था. इसके बाद से लेकर अब तक देश में ऐसा फैसला नहीं लिया गया है.
Share your comments