कृषि बीमा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (AIC) ने हाल ही में अपना 22वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर कंपनी ने कई महत्वपूर्ण पहलों की घोषणा की. कार्यक्रम में सबसे प्रमुख पहल 'फल सुरक्षा बीमा' का शुभारंभ था, जो विशेष रूप से केले और पपीते की फसलों के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह कदम AIC की किसानों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने और उनके विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुसार बीमा उत्पाद पेश करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
CMD ने किसानों के विश्वास को बताया प्रेरणा का स्रोत
कार्यक्रम में AIC की CMD डॉ. लावण्या आर. मुंडायूर ने कंपनी में किसानों द्वारा व्यक्त किए गए विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "AIC में लोगों का भरोसा हमें भारत के किसानों के कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रेरित करता है. हमारी 20 साल की यात्रा में हमने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन आज हम एक मजबूत और विश्वसनीय कृषि विकास साथी के रूप में उभरे हैं." उन्होंने आगे कहा कि कंपनी का उद्देश्य कृषि क्षेत्र के विकास में निरंतर योगदान देना है और किसानों के जीवन को आसान बनाने के लिए नए-नए बीमा उत्पादों की पेशकश करना है.
‘सर्व बिमित ग्राम’ योजना के तहत 22 गांवों को गोद लेने की घोषणा
समारोह के दौरान AIC ने 'सर्व बिमित ग्राम' कार्यक्रम की घोषणा की, जिसके तहत कंपनी ने 22 गांवों को गोद लेने का निर्णय लिया है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि इन गांवों के हर घर में कम से कम एक बीमा पॉलिसी हो, जिसमें संपत्ति और पशुधन की सुरक्षा शामिल हो. AIC का मानना है कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा की सुलभता को बढ़ावा देगी और किसानों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगी.
कृषि बीमा के क्षेत्र में AIC की तकनीकी प्रगति
कार्यक्रम में AIC ने फसल बीमा में अपने पिछले वर्षों में किए गए विकास और उपलब्धियों को भी साझा किया. एक प्रमुख प्रस्तुति के दौरान AIC ने तकनीकी-संचालित और किसान-केंद्रित समाधान पेश किए, जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने कर्मचारियों से AIC की पहुंच को और बढ़ाने की अपील की, ताकि देशभर के किसानों की जरूरतों को पूरा किया जा सके और कृषि क्षेत्र के विकास में मदद मिल सके.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में AIC की भूमिका
AIC प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) की प्रमुख कार्यान्वयन एजेंसी है और इस योजना के तहत कई बीमा उत्पाद किसानों को प्रदान किए जाते हैं. कंपनी ने इस अवसर पर अपनी विभिन्न बीमा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. इनमें संपूर्ण फसल कवच (SFK), परिणामी फसल हानि (CCL), संपूर्ण ऋतु कवच (SRK), पशुधन कवच, सिंचाई प्रणाली बीमा, सरल कृषि बीमा, और झींगा बीमा जैसे उत्पाद शामिल हैं. इन योजनाओं का उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक आपदाओं और बाजार की अस्थिरता से सुरक्षा प्रदान करना है.
AIC की यह पहल न केवल किसानों के लिए वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, बल्कि कृषि क्षेत्र में जोखिम कम करने और उसकी उत्पादकता बढ़ाने में भी मददगार साबित होगी.
Share your comments