Kinetic Luna Electric Booking Starts: अगर आप हाल फिलहाल में इलेक्ट्रिक सेगमेंट की एक बेहतरीन टू व्हीलर को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं. दरअसल, भारतीय बाजार में जल्द ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पॉपुलर मोपेड, काइनेटिक लूना आ रहे हैं. लूना को अभी तक लोगों ने पेट्रोल सेगमेंट में भी देखा है, जो लगभग हर तरह के रास्ते में अच्छे से चलती है. लेकिन वहीं अब कंपनी बाजार में लूना के इलेक्ट्रिक वेरिएंट/ Electric Variant को भी लॉन्च करने वाली है. बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक लूना की बुकिंग 26 जनवरी से सिर्फ 500 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू कर दी गई है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लूना देश की आम जनता की पहली पसंद मानी जाती है, क्योंकि यह कम बजट में अच्छा माइलेज देती है और साथ ही यह सामान ढोने में भी काफी मददगार है.
इलेक्ट्रिक काइनेटिक लूना के फीचर्स/ Features of Electric Kinetic Luna
इलेक्ट्रिक काइनेटिक लूना को एक दम सिंपल डिजाइन के साथ तैयार किया गया है. साथ ही इलेक्ट्रिक लूना जबरदस्त माइलेज देती है. फिलहाल कंपनी के द्वारा नई इलेक्ट्रिक काइनेटिक लूना के फीचर्स की खूबियों की किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं की गई है.
अनुमान है कि इलेक्ट्रिक काइनेटिक लूना सिंगल चार्ज में करीब 70-75 किमी तक दौड़ेगी. इसके अलावा इस लूना में 2kWh बैटरी पैक भी देखने को मिल सकता है. वहीं, इसकी अधिकतम स्पीड की बात करें, तो अनुमान है कि यह 60 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है.
इलेक्ट्रिक काइनेटिक लूना की कीमत/Electric Kinetic Luna Price
अगर आप इलेक्ट्रिक काइनेटिक लूना को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 500 रुपये के टोकन अमाउंट पर लूना की बुकिंग करनी होगा. कंपनी के द्वारा इलेक्ट्रिक काइनेटिक लूना की बुकिंग 26 जनवरी, 2024 से शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: Honda की ये बाइक हवा को भी छोड़ देती है पीछे, इसकी खासियत, लुक और डिज़ाइन देख रह जाएंगे दंग
बता दें कि कुछ लोगों का अनुमान है कि इलेक्ट्रिक काइनेटिक लूना की कीमत करीब 70-75 हजार रुपये के बीच बताई जा रही है, लेकिन वहीं, कंपनी की तरफ से इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.
Share your comments