1. Home
  2. ख़बरें

खाद्य सुरक्षा को लेकर उठाए जाएंगे जरूरी कदम, हाथ से हाथ मिलाकर चलेंगे सारे देश

केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर की मॉरीशस के कृषि उद्योग व खाद्य सुरक्षा मंत्री गोबिन के साथ हुई बैठक जिसमें खाद्य सुरक्षा के मामले में भारत व मॉरीशस सहित अन्य देशों के साथ मिलकर और मजबूती से काम करने पर चर्चा हुई.

रुक्मणी चौरसिया
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मॉरीशस के कृषि उद्योग व खाद्य सुरक्षा मंत्री मनीष गोबिन
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मॉरीशस के कृषि उद्योग व खाद्य सुरक्षा मंत्री मनीष गोबिन

नई दिल्ली के कृषि भवन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मॉरीशस के कृषि उद्योग व खाद्य सुरक्षा मंत्री मनीष गोबिन के साथ बैठक हुई. इस दौरानइस बात पर सहमति हुई कि खाद्य सुरक्षा के मामले में दोनों देश व अन्य देशों के साथ मिलकर और मजबूती से काम करेंगे.

बैठक में केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि मॉरीशस के साथ भारत के संबंध काफी प्रगाढ़ रहे हैं और ये संबंध केवल राजनीतिक व व्यापारिक ही नहींबल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक भी हैं. 

तोमर ने कहा कि कृषि क्षेत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार काफी गंभीर है और इसे आगे बढ़ाने के लिए अनेक ठोस कदम उठाए गए हैं तथा भारत ने खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करते हुए घरेलू के साथ ही अन्य देशों में भी आपूर्ति की है.

मॉरीशस के मंत्री गोबिन ने कहा कि भारत के साथ उनका खून का रिश्ता है और लगभग साठ प्रतिशत लोग भारतीय मूल के हैं. उन्होंने खाद्य सुरक्षा के मामले में एक अलायंस बनाने का आग्रह कियाजैसा कि सौर ऊर्जा के संबंध में प्रधानमंत्री  मोदी द्वारा किया गया है. 

गोबिन ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के कार्यों की तारीफ करते हुए उसके साथ एक समझौता किए जाने का अनुरोध भी किया. तोमर ने भारतीय कृषि के विकास में आईसीएआर की भूमिका का उल्लेख करते हुए उससे सम्बद्ध कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके)कृषि विश्वविद्यालयों तथा 100 से ज्यादा अन्य संस्थानों की जानकारी प्रदान कीसाथ ही एमओयू के लिए फ्रेमवर्क तैयार करने को कहाताकि उस पर विचार किया जा सकें.

बैठक के दौरानगोबिन ने भारत की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मॉरीशस की ओर से बधाई दी.

English Summary: Necessary steps will be taken regarding food security, all countries will run hand in hand Published on: 23 July 2022, 11:51 AM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News