1. Home
  2. ख़बरें

Navodaya Recruitment 2022 Declared: नवोदय विद्यालय ने रिजल्ट किया जारी, इस लिंक से करें Direct चेक

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा जो भर्ती परीक्षा हुई थी. उसका रिजल्ट जारी हो गया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट इस लिंक से चेक कर सकते हैं....

मनीशा शर्मा
Nvs
नवोदय विद्यालय समिति परीक्षा रिजल्ट

हर इंसान सरकारी नौकरी की तरफ भाग रहा है. ऐसे में नवोदय विद्यालय समिति ने कई पदों पर भर्तियां निकाली थीं, जिसके लिए कई लोगों ने आवेदन किया था. बता दें कि नवोदय विद्यालय समिति ने इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसका रिजल्ट (NVS Result 2022) जारी हो गया है.

जिन भी उम्मीदवार ने इसकी परीक्षा (NVS Exam 2022) दी थी, वह अपना रिजल्ट NVS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि NVS की ऑनलाइन परीक्षा 8 मार्च से 13 मार्च 2022 को आयोजित की गई थी.

नवोदय विद्यालय समिति में निकली इन पदों पर भर्ती (Recruitment to these posts in Navodaya Vidyalaya Samiti)

  • स्टेनोग्राफर (Stenographer)

  • जूनियर सचिवालय सहायक (मुख्यालय / आरओ कैडर) (Junior Secretariat Assistant (HQ/RO Cadre)

  • जूनियर सचिवालय सहायक (जेएनवी कैडर) (Junior Secretariat Assistant (JNV Cadre)

  • इलेक्ट्रीशियन सह प्लम्बर (Electrician cum plumber)

  • मैस हेल्पर (mess helper)

  • सहायक आयुक्त (Assistant Commissioner)

  • सहायक आयुक्त (प्रशासन) (Assistant Commissioner (Administration)

  • जूनियर इंजीनियर (सिविल) (Junior Engineer (Civil)

कैसे करें नवोदय विद्यालय समिति का रिजल्ट चेक? (How To Check Navodaya Vidyalaya Samiti Result Online)

  • आपको सबसे पहले NVS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.

  • इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें ,जहां  ‘List of candidates shortlisted for Skill' लिखा हो.

यह खबर भी पढ़ें: डाकघर जीडीएस भर्ती का जारी हुआ रिजल्ट, पास अभ्यार्थी इस तारीख तक करा लें अपना वेरिफिकेशन

  • फिर आपके सामने एक NVS Result 2022 की PDF खुलेगी.
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने ‘आवेदन अनुक्रम संख्या’, ‘रोल नंबर’, ‘नाम’ की जाँच करें.

  • NVS Result 2022 को डाउनलोड करें और इसे सेव कर के रख लें.

English Summary: Navodaya Vidyalaya Result Released, Check Direct From This Link Published on: 29 June 2022, 12:08 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News