हर इंसान सरकारी नौकरी की तरफ भाग रहा है. ऐसे में नवोदय विद्यालय समिति ने कई पदों पर भर्तियां निकाली थीं, जिसके लिए कई लोगों ने आवेदन किया था. बता दें कि नवोदय विद्यालय समिति ने इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसका रिजल्ट (NVS Result 2022) जारी हो गया है.
जिन भी उम्मीदवार ने इसकी परीक्षा (NVS Exam 2022) दी थी, वह अपना रिजल्ट NVS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि NVS की ऑनलाइन परीक्षा 8 मार्च से 13 मार्च 2022 को आयोजित की गई थी.
नवोदय विद्यालय समिति में निकली इन पदों पर भर्ती (Recruitment to these posts in Navodaya Vidyalaya Samiti)
-
स्टेनोग्राफर (Stenographer)
-
जूनियर सचिवालय सहायक (मुख्यालय / आरओ कैडर) (Junior Secretariat Assistant (HQ/RO Cadre)
-
जूनियर सचिवालय सहायक (जेएनवी कैडर) (Junior Secretariat Assistant (JNV Cadre)
-
इलेक्ट्रीशियन सह प्लम्बर (Electrician cum plumber)
-
मैस हेल्पर (mess helper)
-
सहायक आयुक्त (Assistant Commissioner)
-
सहायक आयुक्त (प्रशासन) (Assistant Commissioner (Administration)
-
जूनियर इंजीनियर (सिविल) (Junior Engineer (Civil)
कैसे करें नवोदय विद्यालय समिति का रिजल्ट चेक? (How To Check Navodaya Vidyalaya Samiti Result Online)
-
आपको सबसे पहले NVS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
-
इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें ,जहां ‘List of candidates shortlisted for Skill' लिखा हो.
यह खबर भी पढ़ें: डाकघर जीडीएस भर्ती का जारी हुआ रिजल्ट, पास अभ्यार्थी इस तारीख तक करा लें अपना वेरिफिकेशन
- फिर आपके सामने एक NVS Result 2022 की PDF खुलेगी.
-
इसके बाद उम्मीदवार अपने ‘आवेदन अनुक्रम संख्या’, ‘रोल नंबर’, ‘नाम’ की जाँच करें.
-
NVS Result 2022 को डाउनलोड करें और इसे सेव कर के रख लें.
Share your comments