National Girl Child Day 2023: देश में हर साल 24 जनवरी को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे मनाया जाता है. नेशनल गर्ल चाइल्ड डे मनाने का मुख्य उद्देश्य देश में बालिकाओं के साथ हो रहे भेदभाव के प्रति लोगों को जागरुक करना है. इस डे को मनाने की शुरुआत बाल विकास मंत्रालय ने साल 2008 में की थी.
साल 2014 में मोदी सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की. यह अभियान देश भर में बालिकाओं के लिए चलाया गया जिसके जरिए देश की लड़कियों और महिलाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया जाता है. इस अभियान के तहत महिलाओं के प्रति होने वाली कई अमानवीय प्रथाएं को कम करना है, जिसमें भ्रूण हत्या आदि शामिल हैं.
नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के मौके पर सुरक्षा, शिक्षा, लिंग अनुपात और स्वास्थ्य जैसे कई मुद्दों पर अभियान चलाया जाता है. साथ ही नेशनल गर्ल चाइल्ड डे पर नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को जागरुक किया जाता है. गौरतलब है कि गांव ही नहीं बल्कि पढ़े लिखे तबके में भी महिलाओं को लिंगभेद का सामना करना पड़ता है.
भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री की याद में राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को मनाया जाता है. क्योंकि आज के दिन ही इंदिरा गांधी ने पहली बार प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था. जिसके बाद से भी इस दिन को नारी शक्ति का प्रतीक मनाकर राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है.
National Girl Child Day 2023 Theme: नेशनल गर्ल चाइल्ड डे 2023 की थीम की अभी तक घोषणा नहीं की गई है. पिछले साल नेशनल गर्ल चाइल्ड डे पर डिजिटल पीढ़ी हमारी पीढ़ी हमारा समय है अब हमारा अधिकार, हमारा भविष्य थीम थी.
ये भी पढ़ेंः हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है राष्ट्रीय बालिका दिवस, पढ़िए इसका इतिहास और महत्व
बता दें कि मोदी सरकार ने महिलाओं के विरुद्ध हो रही भेदभाव की स्थिति को बदलने और सामाजिक स्तर पर उनकी हालत में सुधार करने के उद्देश्य से कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिसमें ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान, ‘सुकन्या समृद्धि योजना’, बालिकाओं के लिए मुफ्त या अनुदानित शिक्षा और कॉलेजों तथा विश्वविद्यालयों में सीटों का आरक्षण शामिल हैं.
Share your comments