1. Home
  2. ख़बरें

NABARD Recruitment 2022: नाबार्ड में निकली भर्ती, मिलेगा हर महीने 80,000 रुपये

अगर आप भी देश के सबसे बड़े कृषि संगठनों में से एक नाबार्ड के साथ काम करना चाहते हैं तो जल्दी से इस लेख में दी गई नौकरी के लिए आवेदन कर लें.

अनामिका प्रीतम
नैबफाउंडेशन एक ऐसे उपयुक्त उम्मीदवार को नियुक्त करना चाहता है जो कंपनी के लिए आईटी से संबंधित काम को संभाल सके.
नैबफाउंडेशन एक ऐसे उपयुक्त उम्मीदवार को नियुक्त करना चाहता है जो कंपनी के लिए आईटी से संबंधित काम को संभाल सके.

अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए नाबार्ड में नौकरी करने का अच्छा मौका है. दरअसल, NABARD की सहायक कंपनी नैबफाउंडेशन (NABFoundation) को एक वरिष्ठ परियोजना सहायक- IT (Senior Project Assistant- IT) की तलाश है. नैबफाउंडेशन एक ऐसे उपयुक्त उम्मीदवार को नियुक्त करना चाहता है जो कंपनी के लिए आईटी से संबंधित काम को संभाल सके. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए नौकरी विवरण को पढ़ना चाहिए.

जरूरी योग्यता

उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% या समकक्ष अंकों के साथ एक प्रतिष्ठित संस्थान से सीएसई/ आईटी/कंप्यूटर अनुप्रयोगों में 4 साल की इंजीनियरिंग डिग्री या समकक्ष होना आवश्यक है. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास प्रतिष्ठित और प्रासंगिक एनबीएफसी/large-sized NGOs/ एमएफएआई/सिविल सोसाइटी संगठनों/स्टार्ट-अप या अन्य समान संगठनों में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. वहीं वेबसाइटों को संभालने का अनुभव और विकास क्षेत्र में संगठनों के आईटी कार्य में अतिरिक्त वालों को अधिक महत्व दिया जायेगा.

आयु सीमा

विज्ञापन की तिथि के अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 28 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए.

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2022 है.

नौकरी की जगह

वर्तमान में पोस्टिंग का स्थान मुंबई होगा. नौकरी में यात्रा शामिल हो सकती है और उम्मीदवार को देशभर में अल्प सूचना पर यात्रा करने के लिए तैयार होना चाहिए. नैबफाउंडेशन की प्रशासनिक आवश्यकताओं के आधार पर उम्मीदवार को भविष्य में देश में कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: IBPS Bharti 2022: विभिन्न बैंकों में निकली बंपर पदों पर भर्तियां, अभी इसी वक्त करें अप्लाई, नहीं तो रह जायेंगे पीछे

वेतनमान

उम्मीदवार को 80,000 रुपये के मासिक समेकित वेतन का भुगतान किया जाएगा. हालांकिअंतिम वेतन प्रस्ताव उम्मीदवार के अंतिम वेतनशिक्षा और अनुभव पर निर्भर करेगा.

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं: 

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdGHMiMTHi7ANRSbKbSZdLxD0bYrNn4Gbbdm8-R1p_WErdqfQ/viewform

भर्ती अभियान के बारे में अधिक जानने के लिएआधिकारिक अधिसूचना देखें.

https://www.nabard.org/auth/writereaddata/CareerNotices/1511222247advertisement-for-sr-project-assistant-it-fina.pdf

English Summary: NABARD Recruitment 2022: Recruitment in NABARD, will get Rs 80,000 per month Published on: 19 November 2022, 05:11 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News