1. Home
  2. ख़बरें

मध्य प्रदेश सरकार ने लॉन्च किया बलराम ऐप, किसानों का बढ़ेगा उत्पादन

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों को फसल में होने वाले नुकसान को बचाने के लिए बलराम ऐप लांच किया है.

रवींद्र यादव
मध्य प्रदेश सरकार ने लॉन्च किया बलराम ऐप
मध्य प्रदेश सरकार ने लॉन्च किया बलराम ऐप
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को खेती में जागरुक करने के लिए बलराम ऐप लांच किया है. इस ऐप के माध्यम से किसान टू-वे कम्यूनिकेशन के जरिए खेती से जुड़े तौर तरीकों को सीख सकते हैं. सरकार इस ऐप के पहले चरण में राज्य के लगभग 10 जिलों में लॉन्च करने जा रही है. किसान भाई अक्सर कम जागरूकता के चलते अपने खेतों की फसल को नुकसान कर बैठते हैं.
 
इस ऐप का संचालन प्रदेश की जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के द्वारा किया जायेगा और ऐप की लॉन्चिंग इंडो-जर्मन के संयुक्त प्रोजेक्ट के तहत होगी. इस ऐप के माध्यम से किसानों को मिट्टी को स्वस्थ रखने संबंधित सूचनाओं के साथ-साथ खेती से जुड़ी अन्य समस्याओं के बारे में भी जानकारियां मुहैया करवाई जाएंगी.
 
राज्य सरकार द्वारा बलराम ऐप के बारें में खेती-किसानी को लेकर एडवाइजरी भी जारी की जाएगी. इसके अलावा किसान इस ऐप के माध्यम से कृषि वैज्ञानिकों से सीधा सवाल पूछ सकेंगे. सरकार के अनुसार, इस ऐप को पहले फेस में खरीफ के सीजन के समय सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, सिंगरौली, मंडला, बालाघाट, कटनी, दमोह और छतरपुर जिले में लॉन्च किया जाएगा. ऐप में खेती से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां मौजूद होंगी. इसमें प्रदेश जिले, विकासखंड और ब्लॉक स्तर पर सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी.
 
जेएनकेविवि के कुलपति ने कहा कि किसानों के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण ऐप है और इसको टू वे कम्युनिकेशन की तकनीक के माध्यम से तैयार किया गया है. इसको आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसको शुरुआती दौर में हमने राज्य के केवल दस जिलों में लांच करने का फैसला लिया है. पहले चरण में 10 जिलों के लगभग 25 हजार किसानों को साथ जोड़े जाने का लक्ष्य है. इसके लिए जबलपुर में कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों को तकनीकी तौर पर किसानों की मदद के लिए एक ट्रेनर के तौर पर नियुक्त किया जाएगा.
 
मध्य प्रदेश में अक्सर भारी बारिश के कारण किसानों के फसलों को भारी नुकसान पहुंचता है. ऐसे में इस ऐप के माध्यम से यहां के किसान भाई इसका फायदा उठा कर अपनी फसल को होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं. राज्य सरकार का कहना है कि यह ऐप आने वाले समय में इन दस जिलों के अलावा राज्य के सभी जिलों में लॉन्च करने की योजना पर भी काम किया जा रहा है.

इस ऐप के लॉन्च के मौके पर इकाई प्रमुख कृष्ण कुमार बाजपेयीमहाप्रबंधक वाणिज्य रमाशंकर प्रसादमहाप्रबंधक अभियांत्रिकी अरुण कुमार सिंहअपर महाप्रबंधक गन्ना रवीन्द्र सिंहसहायक महाप्रबंधक अंशु रघुवंशीकारखाना प्रबंधक धनन्जय कुमार सिंहसहायक महाप्रबंधक गन्ना अरविन्द सिंहमुख्य प्रबंधक गन्ना सत्यवीर सिंहप्रबंधक गन्ना राम नरेश दीक्षितमानव संसाधन अधिकारी नीरज सिंह व अन्य कर्मचारी / अधिकारी मौजूद रहे.

English Summary: MP government launches Balram app to increase farmers productivity Published on: 10 April 2023, 01:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News