1. Home
  2. पशुपालन

मध्य प्रदेश सरकार दे रही 1500 मुफ्त गायें, जाने क्या है योजना

मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रदाय कार्यक्रम के तहत 1500 गाय और भैंसों को मुफ्त में देने का फैसला लिया है.

रवींद्र यादव
रवींद्र यादव
मध्य प्रदेश सरकार की मुफ्त गाय योजना
मध्य प्रदेश सरकार की मुफ्त गाय योजना

Madhya Pradesh: देश के किसानों और पशुपालकों की आय का स्त्रोत बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. केंद्र सरकार किसानों की मदद करने में लगी है वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए नई-नई योजनाएं चला रही हैं. जिसके तहत किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है.

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत 1500 गाय और भैंसों को पशुपालकों को मुफ्त में दिया जाएगा. इसके साथ ही पशुओं के चारे सहित अन्य खर्च पर 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी. दरअसल मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बैगा, भारिया और सहरिया समुदाय के लोगों को पशुपालन से जोड़ने के लिए दो गाय या भैंस नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है. इसके लिए सरकार उन्हें सब्सिडी का लाभ भी दे रही है. ऐसे में अगर आप मध्य प्रदेश से हैं और बैगा, भारिया और सहरिया समुदाय से आते हैं तो आप इस लाभ का फायदा उठा सकते हैं.

क्या है मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रदाय कार्यक्रम?

वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के लिये 750-750 गाय-भैंस प्रदाय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिये 29 करोड़ 18 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है. गाय प्रदाय के लिये एक लाख 89 हजार 250 रूपये और भैंस के लिये 2 लाख 43 हजार रूपये की राशि निर्धारित की गई है. गाय प्रदाय में एक लाख 70 हजार 325 रूपये शासकीय अनुदान और शेष 18 हजार 925 रूपये हितग्राही अंशदान होगा. वहीं भैंस प्रदाय में 2 लाख 18 हजार 700 रूपये का शासकीय अनुदान और मात्र 24 हजार 300 रूपये हितग्राही का अंशदान होगा.

ये भी पढ़ेंः रोजगार, गौशालाओं और जैविक खेती के लिए लॉन्च हुआ ये मॉडल, जानें इसकी खासियत

योजना का उद्देश्य

कार्यक्रम का उद्देश्य दुग्ध उत्पादन और पशुओं की दुग्ध उत्पादक क्षमता में वृद्धि, रोजगार के नवीन अवसर द्वारा हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति में सुधार और उच्च उत्पादक क्षमता के गौ-भैंस वंशीय पशुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है. विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के लिये 6 जिले डिण्डोरी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, मण्डला और बालाघाट, भारिया के लिये छिन्दवाड़ा और सहरिया जनजाति के लिये ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकला, मुरैना और भिण्ड जिले में कार्यक्रम क्रियान्वित होगा.

English Summary: Madhya Pradesh government is giving 1500 free cows, know what is the scheme Published on: 02 March 2023, 02:08 IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News