1. Home
  2. ख़बरें

खुशखबरी: 16000 से ज़्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार, क्योंकि भारत में बनेगा सबसे बड़ा स्टील प्लांट

देश सबसे बड़ा स्टील प्लांट स्थापित करने जा रहा है. ओडिशा सरकार ने केंद्रपाड़ा जिले में 1.02 लाख करोड़ रुपये के निवेश के साथ 24 MTPA एकीकृत स्टील प्लांट स्थापित करने के आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

रुक्मणी चौरसिया
Steel Plant
Steel Plant

अब वो दिन दूर नहीं जब भारत विश्वगुरु के नाम से जान जायेगा. हमारा देश लगातार अपनी उन्नति की ओर बढ़ रहा है. इसके चलते अब देश सबसे बड़ा स्टील प्लांट (India's largest steel plant) स्थापित करने जा रहा है. जी हां, ओडिशा सरकार (Government of Odisha) ने केंद्रपाड़ा जिले के महाकालपाड़ा ब्लॉक (Mahakalpara Block of Kendrapara District) में 1.02 लाख करोड़ रुपये के निवेश के साथ 24 MTPA एकीकृत स्टील प्लांट स्थापित करने के आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (ArcelorMittal Nippon Steel India) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

16000 से ज़्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार (More than 16000 people will get employment)

सरकार ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि इस परियोजना से सहायक व डाउनस्ट्रीम उद्योगों और सेवाओं के माध्यम से 16,000 डायरेक्ट रोजगार के अवसर और इनडायरेक्ट रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है.

स्टील प्लांट और उद्योग पार्क (Steel Plant & Industry Park)

अपने केंद्रपाड़ा परिसर में, आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील (ArcelorMittal Nippon Steel India) नवीनतम ग्रीन स्टील (Green Steel) बनाने की तकनीक का उपयोग करके विभिन्न ग्रेड के 24 मीट्रिक टन स्टील का उत्पादन करेगी. यह हाई वैल्यू डाउनस्ट्रीम स्टील उत्पादों का भी उत्पादन करेगा.

राज्य सरकार ने कहा कि यह सुविधा सालाना 18.75 मिलियन टन सीमेंट का उत्पादन करेगी, जिससे यह देश के सबसे बड़े सीमेंट निर्माण संयंत्रों में से एक बन जाएगा.

CMO ओडिशा ने ट्वीट कर कहा कि यह परियोजना देश में विनिर्माण क्षेत्र की सबसे बड़ी परियोजना है और सहायक और डाउनस्ट्रीम उद्योगों के माध्यम से बड़ी संख्या में रोजगार पैदा करेगी. यह सुविधा विभिन्न ग्रेड के स्टील और मूल्य वर्धित डाउनस्ट्रीम उत्पादों (enhanced downstream products) का उत्पादन करेगी. यह परियोजना 7 सालों में चरणबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी.

AMNS सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देने और आयात को सक्षम करने के लिए डाउनस्ट्रीम उद्योग पार्क भी विकसित करेगा. ओडिशा सरकार ने कहा कि बड़ी संख्या में सहायक विनिर्माण कंपनियां इस क्षेत्र में अपनी इकाइयां लगाने की उम्मीद कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: Lovato CNG: 2 पहिया में भी अब लगवाएं CNG किट, पाएं 100 किलोमीटर तक का माइलेज !

1 साल में 2.7 लाख करोड़ रुपये का निवेश (Rs 2.7 lakh crore investment in 1 year)

सरकार के बयान में कहा गया है कि AMNS के विकास के साथ ओडिशा ने पिछले एक साल में 2.7 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है जिससे 1.6 लाख से अधिक लोगों के लिए रोजगार के संभावित अवसर पैदा हुए हैं.

साल 2030 तक लक्ष्य (Target by 2030)

ओडिशा वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक है. राज्य की स्टील बनाने की क्षमता 2030 तक 100 मिलियन टन को पार करने की संभावना है.

English Summary: More than 16000 new employment opportunities, India's largest steel plant is going to be established Published on: 20 December 2021, 02:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News