Burning Stubble: किसानों के द्वारा पुआल जलाने के केस आए दिन सामने आते रहते हैं. जिसपर रोक लगाने के लिए केद्रं सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी कई तरह के महत्वूपर्ण कदम उठाती है. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने राज्य में पुआल जलाने पर सख्त कदम उठाया है. दरअसल, राज्य में अब ड्रोन/Drone के माध्यम से पुआल जलाने कि निगरानी की जाएगी, क्योंकि पुआल जलाने से वायु प्रदूषण अधिक हो रहा है जिसके चलते लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही अधिक मात्रा में पुआल जलाने से पर्यावरण पर अधिक प्रभाव पड़ता है जिस कारण मृदा की उर्वरक शक्ति भी धीरे-धीरे खत्म होने लगती है.
पुआल जलाने पर सख्त कार्रवाई
विकास आयुक्त ने इस मुद्दे पर संज्ञान लिया है और मद्य निषेध, कृषि तथा सहकारिता विभाग को निर्देश दिया है कि खेतों में पुआल जलाने के मामले में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. और बार-बार पुआल जलाने वालों के खिलाफ धारा-133 के तहत कानूनी कदम उठाए जाएंगे, जो कि एक प्रकार का सार्वजनिक आदेश है, जो किसी भी खतरे को रोकने के लिए लगाया जाता है.
10 जिलों में जारी हुआ अलर्ट
पुआल जलाने के बढ़ते मामले को लेकर बिहार सरकार/Bihar Government ने 10 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. सरकार ने रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, नालंदा, गोपालगंज, सीवान, पटना, नवादा और पश्चिम चंपारण जिलों के अधिकारियों और जिला कृषि अधिकारियों को अलर्ट किया गया है और इन जिलों में विशेष निगरानी रखने के आदेश भी दिए है. साथ ही किसानों को इससे होने वाले नुकसान के बारे में जागरुक करने के लिए किसान चौपाल आयोजित करने का भी निर्देश दिया है.
लेखक: नित्या दुबे
Share your comments