1. Home
  2. ख़बरें

Lockdown: मोदी सरकार ने किसानों को दी ये सबसे बड़ी राहत, लिए कई बड़े फैसले

लॉकडाउन के बीच कृषि मंत्रालय ने किसानों के लिए कई अहम फैसले लिए हैं. दरअसल, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में फैसला लिया गया है कि लॉकडाउन की स्थिति में किसान बैंक नहीं जा सकते हैं. ऐसे में किसानों को राहत दी गई है कि इस साल किसान लोन का रीपेमेंट 31 मई 2020 तक कर सकेंगे, तब भी उन्हें 4 प्रतिशत वाली योजना का लाभ मिलता रहेगा. बता दें कि लोन जल्दी चुकाने वाले किसानों को 3 लाख रुपए का लोन 4 प्रतिशत ब्याज पर मिलता है. किसानों को लोन 31 मार्च तक जमा करना था, लेकिन अब अगर किसान दो महीने देर से भी लोन रीपेमेंट करेंगे, तो उन पर कोई भी पेनाल्टी नहीं लगेगी. इतना ही नहीं, किसानों को योजना का लाभ भी पहले की तरह ही मिलेगा.

कंचन मौर्य

लॉकडाउन के बीच कृषि मंत्रालय ने किसानों के लिए कई अहम फैसले लिए हैं. दरअसल, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में फैसला लिया गया है कि  लॉकडाउन की स्थिति में किसान बैंक नहीं जा सकते हैं. ऐसे में किसानों को राहत दी गई है कि इस साल किसान लोन का रीपेमेंट 31 मई 2020 तक कर सकेंगे, तब भी उन्हें 4 प्रतिशत वाली योजना का लाभ मिलता रहेगा. बता दें कि लोन जल्दी चुकाने वाले किसानों को 3 लाख रुपए का लोन 4 प्रतिशत ब्याज पर मिलता है. किसानों को लोन 31 मार्च तक जमा करना था, लेकिन अब अगर किसान दो महीने देर से भी लोन रीपेमेंट करेंगे, तो उन पर कोई भी पेनाल्टी नहीं लगेगी. इतना ही नहीं, किसानों को योजना का लाभ भी पहले की तरह ही मिलेगा.

वित्त मंत्रालय ने कुछ मंत्रालयों को मंजूरी दे दी है कि वह जरूरी सामान खरीद सकते हैं. कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए अब हेल्थ, फार्मा, कंज्यूमर अफेयर्स, सिविल एविएशन, टेक्सटाइल मिनिस्ट्री को छूट मिल गई है. बता दें कि इस वक्त कोरोना वायरस से देश को बचाने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है. इसके बीच कुछ नियम आड़े आ रहे थे, लेकिन अब सरकार ने थोड़ी राहत दे दी है, जिससे किसानों का आपदा प्रबंधन का काम आसान हो गया है.

सरकार का कहना है कि अगर कोई बहुत जरूरी चीज एक ही वेंडर/सप्लायर के पास है, तो उसको अप्रूवल के बाद ले सकते हैं. अगर कोई चीज सरकारी खरीद प्लेटफॉर्म GEM पर उपलब्ध है, फिर भी नहीं मिल पा रही है, तो उसको बाहर से खरीद सकते हैं.

आरबीआई (RBI) ने सरकारी प्रतिभूति (Govt Securities) में एक अहम कदम उठाया है. दरअसल, आरबीआई ने नॉन रेसिडेंट लोगों के निवेश को भी अनुमति दे दी है. यानी 5, 10, 30 साल तक की सिक्योरिटीज के एवज में सरकार के पास अच्छा फंड आ सकता है. इस फंड को सरकार जनता पर खर्च कर सकती है.

ये खबर भी पढ़ें: इन जगहों के किसान समय पर काट पाएंगे फसल, बस हार्वेस्टर मशीन की लेनी होगी मंजूरी

English Summary: modi government gives relief to farmers Published on: 31 March 2020, 12:35 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News