रक्षा मंत्रालय ने ग्रुप -सी के कई पदों पर भर्तियां निकाली है.जिसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार मंत्रालय की वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जून, 2020 तय की गयी है. इसके बाद किए सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.
पदों का पूरा विवरण :
पदों की कुल संख्या (Total no.of Posts) - 54 पोस्ट
पदों का नाम (Name of Posts):
-
स्टेनो- II (Steno-II) - 2
-
वार्ड सहायिका (Ward Sahayika) - 17
-
चौकीदार (Chowkidar) - 1
-
सफाईवाला (Safaiwala) -5
-
नाई (Barber) - 2
-
कुक (Cook) - 2
-
सफाईवाली (Safaiwali) -6
-
दर्जी (Tailor) - 2
-
ट्रेडमैन मेट (Trademan Mate) - 3
-
माली (Malli) - 7
-
बढ़ई (Washerman) -5
-
पेंटर (Painter) -1
-
कारपेंटर (Carpenter) -1
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility):
इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी अच्छे मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं या 12वीं पास होना अनिवार्य है.
आयु सीमा (Age Limit):
-
सामान्य वर्ग (General Category) के उम्मीदवारों के लिए न्यूननतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गयी है.
-
ओबीसी वर्ग (OBC Category) के उम्मीदवारों के लिए न्यूननतम आयु 18 और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गयी है.
-
एससी/एसटी (SC/ST Category) के उम्मीदवारों के लिए न्यूननतम आयु 18 और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गयी है.
मासिक वेतन (Monthly Salary):
इन पदों पर आवेदन करने वालों की मासिक सैलरी 18, 000 से 25, 500 रुपए निर्धारित की गयी है.
कैसे करें आवेदन (How to Apply):
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mod.gov.in पर जाएं. एप्लिकेशन फॉर्म (Application Form) डाउनलोड करें फिर फॉर्म को सही से भरें. अंतिम तिथि समाप्त होने से पहले दिए गए पते पर भेजें.
ये खबर भी पढ़े: NTPC में कई पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
Share your comments