इंसान चाहे तो हर असंभव काम को संभव बना सकता है बस मन में उस काम के प्रति थोड़ी आग होनी जरूरी है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है गोरखपुर के बुद्धा इंस्टीट्यूट (Budha Institute) के बीआईटी के मैकेनिकल विभाग (Mechanical Department) के फाइनल वर्ष के छात्र (अभिषेक मल्ल, अपेक्षा सिंह, शिवानी सिंह और गजेंद्र पांडेय) ने इन चार छात्रों ने अपने गाइड धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में कृषि कार्यों को करने के लिए कम लागत में काम करने वाला एक ऐसे ट्रैक्टर बनाया है.
जिसकी सहायता से किसान बहुत ही आसानी से खेत की जुताई कर सकेंगे. इन छात्रों ने इस मॉडल का नाम मिनी ट्रैक्टर (Mini Tractor) रखा है. इस ट्रैक्टर को बनाने के पीछे उनका मुख्य मकसद किसानों को कम लगात में ज्यादा खेती करवाना है. इस ट्रैक्टर को बनाने में कुल खर्च 25 से 30 हजार रुपए तक आया है.
1 बीघा खेत की जुताई हेतु मात्र 90 रुपए खर्च (Only 90 rupees spent for plowing 1 bigha field)
इस मिनी ट्रैक्टर की खासियत यह है कि किसान इसके द्वारा 1 लीटर पेट्रोल में लगभग आधा एकड़ खेती की जुताई आसानी से कर सकेंगे. इस पर छात्रों का कहना है कि इस मिनी ट्रैक्टर की मदद से आप 1 बीघा खेत जोतते हो तो आपका मात्र 90 रुपए खर्च आएगा.
वहीं अगर आप ये किसी दूसरे ट्रैक्टर से 1 बीघा खेत की जुताई करते है तो आपका खर्च लगभग 400 से 500 रुपए आएगा.
खेती की चारों तरफ जुताई करने में सक्षम (Able to plow around the farm)
इस मिनी ट्रैक्टर को आप आसानी से खेतों और बगीचों में ले जा सकते है. इस ट्रैक्टर में 135 सीसी का पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जिसका पॉवर 13 एचपी (Hp) है. छात्रों का कहना है कि हमारे देश में लगभग 65 से 70 फीसद से ज्यादा परिवार खेती पर ही निर्भर है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए और कृषि को आसान बनाने के लिए हमने ये छोटा सा कदम उठाया है.
यह खबर भी पढ़ें : कैसे मिले किसानों को आधे दामों में ट्रैक्टर और पॉवर टीलर ?
इस मिनी ट्रैक्टर की सहायता से किसान कम क्षेत्रफल वाले खेतों के चारो तरफ के किनारों को भी आसानी से जोत सकेंगे. गोरखपुर के बुद्धा इंस्टीट्यूट के छात्रों द्वारा बनाये इस मिनी ट्रैक्टर के मॉडल को आईआईटी(IIT ) बीएचयू (BHU ) में आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर (National Level )के मॉडल प्रतियोगिता में दूसरा बेहतर मॉडल के तौर पर चुना गया है.
अगर आप इस मिनी ट्रैक्टर के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते है तो आप सीधे बीआईटी, गोरखपुर से संपर्क कर सकते हैं.
Share your comments