दिवाली पर लोगों के लिए जहां कई तरह के खास ऑफर निकल रहे हैं, ताकि वह दिवाली अपने परिवार के साथ खुशी से मना सके. लेकिन इस त्योहारी सीजन में लोगों की जेब पर बड़ा झटका लगा है. आपको बता दें कि महंगाई के चलते अमूल डेयरी (Amul Dairy) ने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है.
दूध की कीमत में बढ़ोत्तरी अमूल कंपनी ने शनिवार के दिन 2 रुपए प्रति लीटर दूध पर बढ़ा दिए है. जहां पहले आपको 61 रुपए में प्रति लीटर अमूल का दूध मिलता था. वहीं अब से लोगों को यह दूध 63 रुपए प्रति लीटर मिलेगा.
इससे पहले भी बढ़े दाम
अमूल दूध में यह बढ़ोतरी अचानक से की गई है. जब लोग शनिवार के दिन दूध लेने के लिए मार्किट में गए, तो उन्होंने दूध बढ़ी हुई कीमत पर ही मिला. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी अमूल ने अपनी कीमतों में कई बार बढ़ोतरी की है. अक्टूबर से पहले अमूल दूध की कीमत में अगस्त माह में बढ़ोतरी हुई थी. लगातार बढ़ रही अमूल दूध की कीमत (amul milk price) की वजह फैट की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को भी माना जा रहा है.
अगस्त के महीने में भी दूध पर 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी और अब अक्टूबर के महीने में भी 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. अगस्त माह में जब कीमत बढ़ने की वजह पूछी गई, तो कहा गया था कि ऑपरेशन व प्रोडक्शन में दिन पर दिन लागत बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से दूध की कीमत बढ़ी है. उन्होंने यह भी कहा था कि पिछले वर्ष की तुलना में अकेले पशु आहार की लागत लगभग 20 प्रतिशत तक बढी है.
ये भी पढ़ें: देसी और जर्सी गाय के दूध में अंतर ? पढ़िए पूरी जानकारी
गुजरात में नहीं बढ़े दाम
अमूल के फुल क्रीम दूध की बढ़ी कीमत को लेकर गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी आरएस का कहना है कि गुजरात को छोड़कर देश के बाकी सभी राज्यों में अमूल दूध की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है. फिलहाल के लिए गुजरात में अमूल की कीमत स्थिर है.
Share your comments