1. Home
  2. ख़बरें

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले पहुंची 'MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra', किसानों को आधुनिक कृषि मशीन की मिली जानकारी

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के धनोरा और पांडीवाड़ा गाँवों में 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा'/'MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra' किसानों को 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' के बारे में विस्तार से बता रही है और साथ ही किसानों को STIHL के आधुनिक कृषि उपकरणों के बारे में भी जानकारी दी जा रही है.

KJ Staff
'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा'
'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा'

STIHL के साथ साझेदारी में 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा'/'MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra' पश्चिमी और मध्य भारत से गुजर रही है. फिलहाल अभी यह यात्रा मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित धनोरा और पांडीवाड़ा गांव में पहुंच चुकी है और वह के किसानों को खेती-किसानी में नई तकनीक और महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित कृषि जागरण के 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स'/Millionaire Farmer of India Awards के बारे में अवगत करवा रही है.

 यात्रा के दौरान,  एसटीआईएचएल/ STIHL एक निरंतर साथी रहा है, जो किसानों को कृषि पद्धतियों को सुव्यवस्थित करने के लिए डिज़ाइन किए गए आधुनिक कृषि उपकरणों/ Modern Agricultural Equipment से परिचित कराया जा रहा है.

यात्रा मध्य प्रदेश के सिवनी जिले पहुंची

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित धनोरा और पांडीवाड़ा गांव में 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' की सफलता सीताराम यादव जैसे किसानों और धनोरा प्रोग्रेसिव फार्मर प्रोड्यूसर जैसे संगठनों के अपार समर्थन और सहयोग में निहित है. उनकी प्रतिबद्धता और उत्साह ने किसान समुदाय के भीतर आशावाद और महत्वाकांक्षा की एक चिंगारी प्रज्वलित करते हुए यात्रा को आगे बढ़ाया है.

क्या है MFOI Kisan Bharat Yatra?

बता दें कि 'एमएफओआई किसान भारत यात्रा 2023-24' ग्रामीण परिदृश्य को बदल स्मार्ट गांवों के विचार की कल्पना करता है. एमएफओआई किसान भारत यात्रा का लक्ष्य दिसंबर 2023 से नवंबर 2024 तक देश भर की यात्रा करना है, जो 1 लाख से अधिक किसानों तक विस्तारित होगी. जिसमें 4 हजार से अधिक स्थानों का विशाल नेटवर्क शामिल होगा और 26 हजार किलोमीटर से अधिक की उल्लेखनीय दूरी तय की जाएगी. इस मिशन का प्राथमिक उद्देश्य कृषि समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाना है, ताकि किसानों की सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि को बढ़ाकर उन्हें सशक्त बनाया जा सके.

एक लाख से अधिक किसानों को जोड़ने का लक्ष्य

MFOI भारत यात्रा का शुभारंभ भारत में करोड़पति किसानों की उपलब्धियों को पहचानने और उनके द्वारा किए गए कार्यों को पहचान दिलाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतीक है. यह राष्ट्रव्यापी यात्रा एक लाख से अधिक किसानों से जुड़ेगी, 4520 स्थानों को पार करेगी और 26,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी. इतने बड़े पैमाने पर किसानों के साथ जुड़कर, यात्रा उनकी सफलता की कहानियों को दुनिया के समक्ष लाएगी.

English Summary: MFOI VVIF Kisan Bharat Yatra Reached Seoni district of Madhya Pradesh STIHL Modern Agricultural Equipment Published on: 08 April 2024, 05:09 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News