महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित कृषि जागरण की 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा'/'MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra' देश भर के प्रगतिशील किसानों से मुलाकात करती हुई और साथ ही उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए यात्रा गुजरात के विभिन्न जिलों में जारी है. इस यात्रा को गुजरात के किसानों के द्वारा भरपूर सहयोग मिल रहा है. कृषि जागरण की इस यात्रा के माध्यम से गुजरात के किसानों को खेती-किसानी के साथ-साथ नई-नई तकनीकों का भी ज्ञान मिल रहा है. ताकि वह खेती से अच्छा लाभ प्राप्त कर सकें.
ऐसे में आइए कृषि जागरण के द्वारा शुरू की गई इस यात्रा के माध्यम से गुजरात के किसान को क्या-क्या लाभ पहुंच रहा है. इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
किसानों का मिला भरपूर सहयोग
'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा'/MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra गुजरात के किसानों को नई-नई तकनीकों व उन्नत खेती के बारे में जागरूक कर रही है. बता दें कि हाल ही में इस यात्रा को गुजरात के हलवद, रामपुरा, लवाणा और बनासकांठा जिलों जैसे गांवों में टीम को चीनू भाई पटेल, मनोज भाई पनारा, रमेश भाई और उदेशी भाई पटेल जैसे स्थानीय किसानों से भरपूर समर्थन मिला है. साथ ही यात्रा के दौरान गुजरात के प्रगतिशील किसानों को भी सम्मानित किया गया. इसी क्रम में यह यात्रा आगे भी जारी है.
कब और कहां आयोजित होगा MFOI अवार्ड्स 2024
कृषि जागरण MFOI 2024 का आयोजन करने जा रहा है. जिसका आयोजन इस साल के अंत यानी दिसंबर 2024 (1 से 3 दिसंबर) नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. एमएफओआई 2024 की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. कृषि जागरण, किसान भारत यात्रा (MFOI Kisan Bharat Yatra) के माध्यम से किसानों को इसके बारे में जागरूक भी कर रहा है. यह यात्रा देश के कोने-कोने में जाकर किसानों को MFOI के बारे में जागरूक करेगी और उन्हें किसानों के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में आने का निमंत्रण देगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 1 से 3 दिसंबर तक आयोजित होगा 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ अवॉर्ड शो, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन
MFOI अवार्ड्स 2024 का ऐसे बनें हिस्सा
किसानों के अलावा, कृषि क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां और अन्य लोग भी एमएफओआई अवार्ड्स और एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024 का हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए कृषि जागरण आप सभी को आमंत्रित करता है. MFOI 2024 या समृद्ध किसान उत्सव के दौरान स्टॉल बुक करने या किसी भी प्रकार की स्पॉन्सरशिप के लिए आप कृषि जागरण से संपर्क कर सकते हैं.
वही, अवॉर्ड शो या अन्य किसी भी कार्यक्रम से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए इस गूगल फॉर्म को भरें. अधिक जानकारी के लिए MFOI की आधिकारिक वेबसाइट https://millionairefarmer.in/ पर विजिट करें. इसके अलावा आप दिए गए नंबरों पर भी कॉल कर सकते हैं- कृषि जागरण: 971 114 1270 | परीक्षित त्यागी: 989 133 4425 | हर्ष कपूर: 989 172 4466
Share your comments