मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) 2022 के पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट पीजी पास की है, वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. एमसीसी कार्यक्रम के अनुसार, पंजीकरण आज यानी 15 सितंबर से शुरू होगा और 23 सितंबर तक चलेगा.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि नीट ऑल इंडिया कोटा की काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित की जाएगी, जिसमें राउंड एक और दो राउंड के बाद मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी राउंड आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा NEET PG के ऑल इंडिया कोटा की काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन के लिए पहले तीन राउंड में ही अनुमति दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: IGNOU में एडमिशन की अंतिम तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन?
आवेदन कैसे करें (How to apply)
-
सबसे पहले मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
-
उसके बाद वेबसाइट पर दिए गए पीजी मेडिकल काउंसलिंग के ऑपशन पर क्लिक करना है.
-
इस ऑपशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अपनी डिटेल भरने के लिए कहा जाएगा, जिसमें आपको अपना नाम, जन्म तिथि, रोल नम्बर और ऐपलीकेशन नंबर भरना होगा.
-
जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे.
-
डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद फीस भरनी होगी.
-
जानकारी भरने के बाद कन्फर्मेशन पेज का प्रिट ऑउट जरुर निकलवाएं.
नीट पीजी 2022 की काउंसलिंग के द्वारा 26,168 एमडी(Doctor of Medicine), 13,649 एमएस(Master of Surgery ), 922 पीजी डिप्लोमा और 1,338 डीएनबी के सीटों पर भर्ती की जाएगी.
Share your comments