1. Home
  2. ख़बरें

जापान के कृषि मंत्रालय के अधिकारीयों के साथ कृषि जागरण के संपादक एम सी डोमनिक

जापान में आज तीन दिवसीय कृषि मेले की शुरुआत हुई है इस कृषि मेले में कृषि जागरण और एग्रीकल्चर वर्ल्ड मीडिया पार्टनर की भूमिका में उपलब्ध है इस कृषि मेले में कृषि जागरण और एग्रीकल्चर वर्ल्ड के मुख्य संपादक एम सी डोमनिक, एसोसिएट संपादक मोनिका मंडल इस कृषि मेले में उपलब्ध हैं |इस कृषि मेले में कृषि से जुडी कई कंपनियों ने भाग लिया है मुख्य रूप से कृषि के मामले में जापान भी एक सक्षम देश है जहाँ कृषि में कई तरह के तकनीकों का प्रयोग करके कृषि कार्य को सरल बनाया गया है |

जापान में आज तीन दिवसीय कृषि मेले की शुरुआत हुई है इस कृषि मेले में कृषि जागरण और एग्रीकल्चर वर्ल्ड मीडिया पार्टनर की भूमिका में उपलब्ध है इस कृषि मेले में कृषि जागरण और एग्रीकल्चर वर्ल्ड के मुख्य  संपादक एम सी डोमनिक, एसोसिएट संपादक मोनिका मंडल इस कृषि मेले में उपलब्ध हैं |इस कृषि मेले में कृषि से जुडी कई कंपनियों ने भाग लिया है मुख्य रूप से कृषि के मामले में जापान भी एक सक्षम देश है जहाँ कृषि में कई तरह के तकनीकों का प्रयोग करके कृषि कार्य को सरल बनाया गया है |

कृषि जागरण और एग्रीकल्चर वर्ल्ड के मुख्य  संपादक एम सी डोमनिक, एसोसिएट संपादक मोनिका मंडल  ने जापान के कृषि,वानिकी और मतस्यपालन के मंत्रालय में अधिकारीयों से मुलाकात की और जानकारी प्राप्त कि किस प्रकार से जापान सरकार किसानों के लिए सुविद्याएँ उपलब्ध करते हैं और जापान में कृषि के क्षेत्र में जमीनी स्तर पर काम किया जा रहा  है |तीन दिवसीय कृषि मेले के बारे में और कंपनियों द्वारा प्रदर्शित उत्पादों कि जानकारी आप तक हम हर पल पहुंचाते रहेंगे|

जापान में आयोजित एग्री वर्ल्ड 2018कृषि मेले में अंतरष्ट्रीय स्तर अपर कृषि से सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध है |आपसे अनुरोध है कि कृषि मेले कि जानकारी के लिए कृषि जागरण के वेब पोर्टल से लगातार जानकारी प्राप्त करें और सोशल मीडिया से आज ही जुड़ें |

 

अनिकेत सिन्हा, कृषि जागरण

English Summary: MC Dominic, Editor of Krishi Jagran with Japanese Ministry of Agriculture Ministry Published on: 09 October 2018, 06:46 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News