देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) नाम से एक नई कार लॉन्च की है. यह दमदार इंजन वाली फैंसी दिखने वाली एसयूवी है और इसकी कीमत 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये के बीच है. यह कार बाजार में Tata Nexon को टक्कर देगी और NEXA डीलरशिप पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है. इसकी बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी हैं.
Maruti Fronx पांच अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध
Maruti Fronx पांच अलग-अलग वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है, जिन्हें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, ज़ेटा और अल्फा कहा जा रहा है.
Maruti Fronx दो इंजन के साथ उपलब्ध
Maruti Fronx में दो प्रकार के गैस इंजन हैं. ये 1.2L पेट्रोल और 1.0L टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है.
पहला इंजन- इनमें 1.2-लीटर के-सीरीज़ ड्यूल जेट मोटर, 89 बीएचपी @ 6,000 आरपीएम और 113 एनएम @ 4,400 आरपीएम बनाता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा गया है. इस पेट्रोल इंजन का दावा है कि यह 21.79 किमी/लीटर (5MT) और 22.89 किमी/लीटर (AMT) ईंधन दक्षता देता है.
दूसरा इंजन- Maruti Fronx में दी गई दूसरा इंजन विकल्प बिल्कुल नया है. ये 1.0-लीटर के-सीरीज बूस्टरजेट टर्बो-पेट्रोल है जो 99 बीएचपी @ 5,500 आरपीएम और 148 एनएम @ 2,000-4,500 आरपीएम उत्पन्न करता है. यह इंजन या तो 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है. इस टर्बो-पेट्रोल यूनिट 21.50 किमी/लीटर (5MT) और 20.01 किमी/लीटर (6AT) ईंधन दक्षता देता है.
ये भी पढ़ें: CNG Cars List: मारुति सुजुकी की इन 5 सीएनजी कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें खास ऑफर्स
Maruti Fronx की विशेषताएं
कार ऑटोमैटिक या मैनुअल ट्रांसमिशन में आ सकती है. इसमें अलग-अलग गियरबॉक्स भी हैं जो इसे आसानी से चलाने में मदद करते हैं.
यह हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसकी लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,765 मिमी और ऊंचाई 1,550 मिमी है. इसमें व्हीलबेस 2,520 मिमी का है.
बता दें कि Maruti Suzuki ने बीते ऑटो एक्सपो (AUTO EXPO 2023) में Maruti Fronx नाम की इस कार को पेश किया था. लोगों को यह इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे तुरंत खरीदना शुरू कर दिया. लोगों ने इसे बीते ऑटो एक्सपो के दौरान से ही ऑर्डर करना शुरू कर दिया था.
Share your comments