मार्च का महीना चल रहा है. इस महीने में मौसम जहां खुशनुमान बना रहता है तो वहीं ये महीना किसानों की दृष्टि से भी बेहद अहम माना जाता है. क्योंकि इस महीने में किसान बहुत से जरूरी कृषि कार्य करते हैं.
बिहार के किसानों के लिए काम की खबर
ऐसे में बिहार सरकार ने राज्य के किसानों को मार्च महीने में किए जाने वाले कृषि कार्यों की जानकारी दी है. ये जानकारी
- गेहूं में कालिका ग्रस्त बालियों को पौलीथिन बैग से ढककर उखाड़ लें और उसे जला दें.
- बसंत कालीन मक्का में निकाई-गुड़ाई एवं सिंचाई करें.
- मक्का के धड़छेदक कीट के नियंत्रण हेतु खेत में बर्ड पर्चर की व्यवस्था करनी चाहिए, खेत में प्रकाश फंदा का प्रयोग करें, आवश्यक होने पर कार्बोफ्यूरॉन 3 जी. या कर्टाप हाइड्रोक्लोराईड 4 जी. दानेदार कीटनाशी का 4-5 दाने प्रति गम्भा की दर से व्यवहार करें.
- गरमा मूंग एवं उरद की बुवाई करें.
बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल @Agribih के द्वारा दी गई है. राज्य कृषि विभाग हर रोज किसानों के लिए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए जरूरी जानकारी साझा करता रहता है. इन्हीं में से हम नीचे इस लेख में मार्च महीने में किए जाने वाले कृषि कार्यों की जानकारी लेकर आएं हैं.
बिहार के किसानों के लिए मार्च माह के कृषि कार्य
-
गेहूं में कालिका ग्रस्त बालियों को पौलीथिन बैग से ढककर उखाड़ लें और उसे जला दें.
-
बसंत कालीन मक्का में निकाई-गुड़ाई एवं सिंचाई करें.
-
मक्का के धड़छेदक कीट के नियंत्रण हेतु खेत में बर्ड पर्चर की व्यवस्था करनी चाहिए, खेत में प्रकाश फंदा का प्रयोग करें, आवश्यक होने पर कार्बोफ्यूरॉन 3 जी. या कर्टाप हाइड्रोक्लोराईड 4 जी. दानेदार कीटनाशी का 4-5 दाने प्रति गम्भा की दर से व्यवहार करें.
-
गरमा मूंग एवं उरद की बुवाई करें.
ये भी पढ़ेंः जानिए गेहूं, धान, चना, सरसों और अन्य फसलों का क्या है मंडी में हाल
-
बीजों को फफूंदनाशी दवा एवं उचित राइजोबियम से उपचारित करके बुवाई करें.
-
फलीछेदक के नियंत्रण हेतु आवश्यकता पड़ने पर पूर्व के अनुशंसा के अनुसार प्रबंधन करें.
-
गरमा धान की बुआई बीजोपचार दवा कार्बेन्डाजिम 50% डब्लू0 पी0 2 ग्राम प्रति किलो बीज की दर से उपचारित करें .
Share your comments