1. Home
  2. ख़बरें

Mahatma Gandhi Death Anniversary: “भारत गांवों का देश है और कृषि भारत की आत्मा है”… पढ़े महात्मा गांधी के 10 अनमोल वचन

भारत के बापू कहे जाने वाले महात्मा गांधी की आज 75वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही हैं.

अनामिका प्रीतम
महात्मा गांधी के अनमोल वचन
महात्मा गांधी के अनमोल वचन

Mahatma Gandhi Death Anniversary, 30 January: आज सोमवार (30 जनवरी) को महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इस मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. बता दें कि 30 जनवरी, 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी.

राष्‍ट्रपति मुर्मू ने बापू को दी श्रद्धांजलि

देश की राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्म ने आज सोमवार सुबह राजघाट पहुंचकर बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया.

PM मोदी ने बापू को किया याद, दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजघाट पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

महात्मा गांधी के 10 अनमोल वचन

आइये अब महात्मा गांधी के उन अनमोल वचनों के बारे में जानते हैं जिन्हें देश कभी नहीं भूला सकता. महात्मा गांधी के ये अनमोल वचन देश के युवाओं, किसानों, महिलाओं सहित सभी के लिए प्रेरणादायक हैं.

  1. ऐसे जिएं कि जैसे आपको कल मरना है और सीखें ऐसे जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है– महात्मा गांधी

  2. जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो, तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है– महात्मा गांधी

  3. भारत गांवों का देश है और कृषि भारत की आत्मा है– महात्मा गांधी

  4. आंख के बदले आंख पूरे विश्व को अंधा बना देगी- महात्मा गांधी

  5. काम की अधिकता नहीं, अनियमितता व्यक्ति को मार डालती है- महात्मा गांधी

  6. क्रूरता का उत्तर क्रूरता से देने का अर्थ अपने नैतिक व बौद्धिक पतन को स्वीकार करना है- महात्मा गांधी

  7. अपने आपको जीवन में ढूंढना है तो लोगों की मदद में खो जाओ- महात्मा गांधी

  8. यह सम्भव है कि आप सोने को और अधिक चमकीला बना दें, पर कौन हैं जो अपनी माँ को और अधिक सुंदर बना सकता- महात्मा गांधी

ये भी पढे़ंः गांधी जयंती पर राष्ट्रपति समेत सभी बड़ी हस्तियों ने किया बापू को नमन, जानें पीएम मोदी ने क्या कहा खास

  1. उफनते तूफ़ान को मात देना है तो अधिक जोखिम उठाते हुए हमें पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़ना होगा -महात्मा गांधी

  2. धैर्य का एक छोटा सा हिस्सा भी, एक टन उपदेश से बेहतर है- महात्मा गांधी

English Summary: Mahatma Gandhi Death Anniversary Today, Country paying tribute to Mahatma Gandhi Published on: 30 January 2023, 02:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News