महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को 'पंचामृत' के सिद्धांत पर आधारित किसानों, महिलाओं, युवाओं, रोजगार और पर्यावरण को समर्पित राज्य का बजट पेश किया.
राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बजट पेश किया. बजट में कृषि क्षेत्र के सतत विकास के लिए महाकृषि विकास योजना और किसानों के वित्तीय लाभ के लिए नमो शेतकरी महासंगमन निधि योजना बजट की प्रमुख विशेषताएं रहीं. बता दें कि किसानों के लिए राज्य स्तरीय वित्तीय योजना के लिए 2023-24 के बजट में 6,900 करोड़ रुपये की राशि प्रस्तावित की गई है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि किसानों के लिए महाराष्ट्र बजट 2023-24 में क्या खास रहा.
किसानों को हर साल मिलेगा 12 हजार रुपये
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीएम किसान योजना की तर्ज पर नमो शेतकरी महासंमन निधि योजना के तहत 1.15 करोड़ किसानों को 6000 रुपये वार्षिक नकद लाभ देने की घोषणा की. जैसा कि पहले से ही किसानों को केंद्र सरकार की पीएम किसान योजना के तहत 6 हजार रुपये प्रति वर्ष दिया जाता है. ऐसे में अब नमो शेतकरी महासंमन निधि योजना के लागू होने के बाद महाराष्ट्र के किसानों को हर साल 12 हजार रुपये मिलने लगेगा.
अब मात्र एक रुपये में होगा किसानों का फसल बीमा
किसानों के लिए 1 रुपये में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की घोषणा की गई. इसके लिए राज्य सरकार 3,312 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ वहन करेगी. इसको लेकर डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा कि किसान अब केवल 1 रुपए का शुल्क देकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अब किसानों पर कोई बोझ नहीं है. फसल के बीमा की किस्त का भुगतान किसान नहीं राज्य सरकार करेगी.
महाराष्ट्र बजट 2023-24 में किसानों के लिए ये रहा खास
आत्महत्या प्रभावित 14 जिलों के किसानों को पीडीएस के माध्यम से वितरित अनाज के बदले 1800 रुपये प्रति वर्ष का नकद लाभ मिलेगा.
बेमौसम बारिश और अन्य प्राकृतिक आपदाओं की वजह से होने वाले नुकसान का आंकलन करने के लिए ड्रोन और उपग्रह की सहायता से ई-पंचनामा आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र का कृषि बजट पेश, जानिए किसानों को क्या मिला.
मछुआरों को 5 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा.
इसके अलावा बजट में धान के किसानों को प्रति हेक्टेयर 15 हजार रुपए की प्रोत्साहन सब्सिडी देने की घोषणा की गई है.
Share your comments