नए साल पर इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है. इंडियन ऑयल ने वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत (Cylinder price) में 100 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है. इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
सिलेंडर का दाम धड़ाम (Cylinder price became cheaper)
बता दें कि इससे पहले दिसंबर महीने में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी. दिसंबर में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. हालांकि, लोगों के लिए राहत की बात यह थी कि तब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था. कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती से रेस्टोरेंट मालिकों को राहत मिली है.
कितनी हुई कीमत (How much did it cost)
इसके साथ ही 100 रुपये की कटौती के बाद दिल्ली (Delhi) में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2001 रुपये हो गई है. वहीं, कोलकाता (Kolkata) में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2077 रुपये हो गई है. मुंबई (Mumbai) में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1951 रुपये हो गई है.
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में नहीं हुए कोई बदलाव (No change in the price of domestic LPG cylinder)
इस बार भी घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछली बार घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में अक्टूबर में बढ़ोतरी की गई थी.
बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दिल्ली और मुंबई में कीमत 899.50 रुपये है. वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 926 रुपये है, जबकि चेन्नई में आपको 14.2 किलो का घरेलू एलपीजी सिलेंडर 915.50 रुपये में मिलेगा.
यह भी पढ़ें: LPG Subsidy नहीं मिल रही तो आज ही पूरा करें ये काम, आने लगेगा खाते में पैसा
सिलेंडर की कीमत करें चेक (Check cylinder price)
अगर आप अपने शहर में गैस सिलेंडर की नई कीमतों के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप इसे सरकारी तेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.
इसके लिए आप आईओसीएल की वेबसाइट cx.indianoil.in/webcenter/portal/Customer/pages_productprice पर जाएं. इसके बाद वेबसाइट पर स्टेट, डिस्ट्रिक्ट और डिस्ट्रीब्यूटर को सेलेक्ट करें और फिर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने गैस सिलेंडर के दाम आ जाएंगे.
Share your comments