1. Home
  2. ख़बरें

LPG Cylinder Price Hike: घरेलू एलपीजी सिलेंडर फिर हुआ 50 रुपए महंगा, जानें नए रेट

महंगाई की मार से परेशान आम जनता अब मानों मौन हो चुकी हो. लगातार बढ़ती महंगाई और आम आदमी के जेब पर पड़ता भार एक बार फिर बढ़ गया है. मदर्स डे (Mother’s Day) से पहले फिर लोगों को बड़ा झटका लगा है.

प्राची वत्स
LPG Cylinder Price Hike
LPG Cylinder Price Hike

महंगाई की मार से परेशान आम जनता अब मानों मौन हो चुकी हो. लगातार बढ़ती महंगाई और आम आदमी के जेब पर पड़ता भार एक बार फिर बढ़ गया है. मदर्स डे (Mother’s Day) से पहले फिर लोगों को बड़ा झटका लगा है. तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस (LPG Gas) के दामों में बढ़ोतरी की है.

इससे पहले कमर्शियल एलपीजी (Commercial LPG) के दामों में बढ़त की खबर सामने आई थी. ऐसे में आज घरेलु एलपीजी (LPG) के दामों में होने वाली बढ़त की खबर सामने आई है. आज शनिवार को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 KG) का दाम 50 रुपए बढ़ा दिया गया है. अब देश के अधिकांश हिस्से में 14.2 kg LPG सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपए हो गई है. बढ़ी हुई कीमत आज 7 मई 2022 से ही लागू की जाएगी.

तेल कंपनियों ने फिर बढ़ाया एलपीजी का दाम (Oil companies again increased the price of LPG)

तेल कंपनियों ने एक बार फिर घरेलू एलपीजी (14.2 kg) सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. इसी के साथ अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder Price Hike) की दिल्ली में कीमत 999.50 रुपये हो चुका है. मुंबई में 999.50 रुपए प्रति सिलेंडर, कोलकाता में 1026 रुपए प्रति सिलेंडर, चेन्नई में 1015.50 रुपए प्रति सिलेंडर और नोएडा 997.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है.

मदर्स डे (Mother’s Day) से ठीक पहले सरकार और तेल कम्पनियों ने देश की तमाम माँ को बड़ा झटका दिया है. कई दशकों में ऐसा पहली बार हुआ है कि महंगाई रुकने के वजह और बढ़ता जा रही है.

ये भी पढ़े : मंडी में उछला गेहूं का दाम, खरीद पर किसानों को मिल रहा अच्छा दाम, सरकारी खजाने में हुई भारी गिरावट

पिछले तीन महीनों में यह तीसरी बार है जब LPG के दामों में बढ़त की गयी है. बता दे कि इससे पहले 1 मई मजदूर दिवस पर तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस के दाम में ₹102 50 पैसे की बढ़ोतरी की थी.

19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के यह दाम बढ़ने के बाद सिलेंडर की कुल कीमत ₹2355.50 हो गई है, वही पिछले महीने ढाई ₹100 बढ़ने के बाद से यह कीमत ₹2253 थी।वही तेल कंपनियों ने पिछले महीने अप्रैल में भी कमर्शियल सिलेंडर पर ₹100 की बढ़ोतरी की थी

English Summary: LPG Cylinder Price Hike: Domestic LPG cylinder again costlier by Rs 50, know the new rate Published on: 07 May 2022, 12:08 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News