जहां देश के किसान भाइयों के लिए सरकार आए दिन कुछ न कुछ स्कीम को लॉन्च करती रहती है. वहीं इस कड़ी में देश के कई बैंक भी किसानों की मदद के लिए अपनी पॉलिसी में बदलाव करते रहते हैं. बता दें कि हाल ही में एक सार्वजनिक इंडियन बैंक (Indian Bank) ने किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया है और साथ ही बैंक ने ‘प्रोजेक्ट वेव’ (Project Wave Indian Bank) के तहत नई डिजिटल पहल की भी शुरुआत कर दी है. इसके अलावा अब बैंक अपनी कई योजनाओं को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ला रही है.
किसानों को अब 1.60 लाख तक मिलेगा ऑनलाइन कर्ज
देश के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के तहत इंडियन बैंक लगभग 1.60 लाख रुपए तक का ऑनलाइन कर्ज उपलब्ध करवा रहा है. ये ही नहीं किसानों को बैंक की तरफ से आभूषणों पर करीब 4 लाख रुपए का लोन भी दिया जाएगा. इन सभी सुविधा का लाभ किसान अपने घर बैठे ऑनलाइन तरीके से उठा सकते हैं. उन्हें बार-बार बैंक जाने की जरूरत नहीं है.
ऑनलाइन मिलेगा ऑटो लोन (Auto loan will be available online)
बैंक ने अब ऑटो पर लोन (auto loan) की सुविधा को भी ऑनलाइन कर दिया है. इसके लिए ग्राहक पोर्टल आईएनडी ट्रेड एनएक्सटी (IND Trade NXT) का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि यह सिर्फ मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के साथ ही समझौता किया गया है.
ये भी पढेंः किसानों के लिए अच्छी खबर, इस नंबर पर सिर्फ करें मिस कॉल और मैसेज, सीधे खाते में आएंगे लोन के पैसे!
बैंक ने ब्याज दरों में की बढ़ोतरी (Bank increased interest rates)
इंडियन बैंक ने इस बार अलग-अलग अवधि के लोन ब्याज दर में भी इजाफा कर दिया है. बता दें कि बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) पर आधारित ब्याज दर को करीब 0.25 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है. बैंक ने यह ब्याज दर 3 जनवरी 2023 से लागू कर दी थी.
Share your comments