भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) के पदों पर भर्तियां निकाली है. जिसके लिए उन्होंने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट - licindia.in पर जा कर चेक कर सकते है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1753 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. LIC ADO भर्ती 2019 की ऑनलाइन प्रक्रिया 20 मई से शुरू हुई है जो 9 जून 2019 तक जारी रहेगी. उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक) और मुख्य के आधार पर किया जाएगा. मुख्य परीक्षा 10 अगस्त 2019 को आयोजित की जाएगी. एलआईसी एडीओ परीक्षा एडमिट कार्ड 29 जून से उपलब्ध होंगे.
एलआईसी एडीओ पदों के लिए योग्यता:
आयु सीमा:
इसके लिए उम्मीदवार की आयु 21-30 वर्ष होनी चाहिए है.
शैक्षिक योग्यता:
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कर्मचारी श्रेणी और एजेंटों की श्रेणी के लिए - उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है.
कार्य करने का अनुभव :
जीवन बीमा निगम कंपनी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम दो वर्ष का अनुभव होना जरूरी है.
एलआईसी एडीओ पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवार का चयन परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा .
प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एक व्यक्तिगत साक्षात्कार(interview ) होगा. उसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार (interview )में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की एक अंतिम मेरिट सूची बनाई जाएगी.
आवेदन शुल्क:
एससी(SC) और एसटी(ST ) के लिए -50 रुपए
अन्य श्रेणी(Other Category ) के लिए - 600 रुपए
रिक्ति का विवरण पद का नाम
अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) रिक्तियों की संख्या - 1753 रिक्तियों का स्थान
अहमदाबाद (168 पोस्ट)
अमरावती (77 पोस्ट)
औरंगाबाद (74 पद)
भावनगर (58 पोस्ट)
गांधीनगर (71 पद)
गोवा (58 पोस्ट)
कोल्हापुर (54 पोस्ट)
मुंबई (452 पोस्ट)
नडियाद (47 पोस्ट)
नागपुर (105 पोस्ट)
नांदेड़ (31 पोस्ट)
नासिक (107 पोस्ट)
पुणे (126 पोस्ट)
राजकोट (90 पोस्ट)
सतारा (29 पोस्ट)
सूरत (81 पोस्ट)
ठाणे (62 पोस्ट)
वडोदरा (63 पोस्ट)
कुल वेतन :
उम्मीदवार को पद अनुसार वेतन 21,865 - 34,503 प्रति माह मिलेगा.
Share your comments