भारत की सबसे बड़ी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) हमेशा अपने ग्राहकों के लिए नई-नई स्कीम व सर्विस लाती रहती है. इसी क्रम में देश की बीमा कंपनी ने ग्राहकों को एक खुशखबरी दी है. दरअसल, LIC ने अपनी एक नई सर्विस को शुरू किया है. जिसमें लोगों को अब LIC अपनी सर्विस Whatsaap के द्वारा भी उपलब्ध कराएगी.
इस सर्विस में ग्राहकों को कई तरह के खास फीचर्स की भी सुविधा मिलेगी. इस सुविधा को अपने फोन में शुरू करने के बाद आपको बीमा से संबंधित छोटे-मोटे काम के लिए LIC की ब्रांच या फिर LIC एजेंट से संपर्क करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. तो आइए LIC की व्हाट्सएप सर्विस (Whatsapp Service) के बारे में विस्तार से जानते हैं.
ऐसे करें LIC की व्हाट्सएप सर्विस शुरू (How to start LIC's WhatsApp service)
अगर आप LIC की इस सर्विस को शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने फोन नंबर के व्हाट्सएप एप से 8976862090 पर 'हाय' (hi) लिखकर भेजना होगा. इसके बाद कंपनी के द्वारा आपके नंबर की जांच की जाएगी, कि जिस सुविधा को आप अपने नंबर के द्वारा शुरू करना चाहते हैं,क्या वह वहीं LIC ग्राहक है या नहीं.
यह सभी सुविधा प्राप्त होंगी
LIC की व्हाट्सएप सर्विस में आपको घर बैठे प्रीमियम देय, बोनस इनफार्मेशन, LIC पॉलिसी स्टेटस, लोन एलिजिबिल्टी कोटशन, लोन रीपेमेंट कोटशन, लोन इंटरेस्ट देय, प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट, यूलिप- स्टेटमेंट ऑफ़ यूनिट्स, एलआईसी सर्विस लिंक्स, ऑप्ट इन/ऑप्ट आउट सेवाएं, कन्वर्सेशन आदि कई तरह की सुविधा मिलेगी. जो घर बैठे सरलता से आपके व्हाट्सएप पर शुरू हो जाएंगी. इस बात की जानकारी खुद बीमा कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है.
ट्वीट देखें:
LIC launches its WhatsApp Services#LIC #WhatsApp pic.twitter.com/vBO4c86xLr
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) December 2, 2022
दो पॉलिसी को भी नए सिरे से शुरू किया
बीमा कंपनी ने अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने दो प्लान को दोबारा नए सिरे से शुरू कर दिया है. जिनके नाम कुछ ऐसे हैं. जीवन अमर (LIC’s New Jeevan Amar), न्यू टेक-टर्म (LIC’s New Tech-Term) प्लान हैं.
यह दोनों ही प्लान लोगों के लिए बेहद लाभदायक हैं. इस प्लान से जुड़कर लोग अपने भविष्य को सुरक्षित रख सकते हैं और साथ ही अन्य कई फायदे भी प्राप्त कर सकते हैं.
Share your comments