1. Home
  2. ख़बरें

स्वर्गीय श्री एम.वी.चेरियन को नम आखों से किया गया याद, गुड शेफर्ड चर्च में प्रार्थना सभा हुई आयोजित

कृषि जागरण मीडिया ग्रुप ऑफ पब्लिकेशन्स के संरक्षक स्वर्गीय श्री एम.वी.चेरियन की याद में गुड शेफर्ड चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित की गई.

अनामिका प्रीतम
MC Dominic, founder of Krishi Jagran in Prayer meeting
MC Dominic, founder of Krishi Jagran in Prayer meeting

कृषि जागरण मीडिया ग्रुप ऑफ पब्लिकेशन्स और मैनुअल मालाबार ज्वैलर्स एंड होटल मालाबार के संरक्षक स्वर्गीय श्री एम.वी.चेरियन को याद किया गया. इसको लेकर गुड शेफर्ड चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित की गई. इस प्रार्थना सभा में कई बड़ी हस्तियों समेत पूरी कृषि जागरण की टीम ने नम आखों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Prayer meeting
Prayer meeting

मृत्यु जिन्दगी का समापन करती है रिश्तों का नहीं

16 जून 2022 को, दुनिया ने एक सदाबहार शख्सियत, स्वर्गीय श्री एम. वी. चेरियन को खो दिया था. हालाँकि, उनकी यादें और उनका आशीर्वाद हमारे साथ हमेशा ही बना  रहेगा, क्योंकि कहते हैं कि मृत्यु जिन्दगी का समापन करती है रिश्तों का नहीं.

Prayer meeting
Prayer meeting

दिवंगत आत्मा को दी गई श्रद्धांजलि

कृषि जागरण के संस्थापक एम सी डोमिनिक के पिता स्वर्गीय श्री एम.वी.चेरियन के दुखद और असामयिक निधन के लिए प्रार्थना सभा 28 जुलाई 2022 की शाम गुड शेफर्ड चर्च, हौज खास, नई दिल्ली में आयोजित की गई थी. इस प्रार्थना सभा में कृषि जागरण के संस्थापक एम.सी डोमिनिक के परिवार के अलावा कई दोस्त और रिश्तेदारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा के परिवार के प्रति एकजुटता दिखाई.

ये भी पढ़ें- मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है, अलविदा श्री एम. वी. चेरियन

MC Dominic, founder of Krishi Jagran in Prayer meeting
MC Dominic, founder of Krishi Jagran in Prayer meeting

स्वर्गीय श्री एम.वी.चेरियन के बारे में जरूरी जानकारी

श्री एम. वी. चेरियन, कृषि जागरण मीडिया ग्रुप ऑफ पब्लिकेशन्स, मैनुअल मालाबार ज्वैलर्स और होटल मालाबार के समर्थन के सबसे बड़े स्तंभ थे. उनका प्यार, मार्गदर्शन और उनका अभूतपूर्व योगदान हमेशा याद किया जाएगा.

 

English Summary: Late Shri MV Cherian remembered with moist eyes, prayer service organized at Good Shepherd Church Published on: 29 July 2022, 06:21 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News