कृषि जागरण मीडिया ग्रुप ऑफ पब्लिकेशन्स और मैनुअल मालाबार ज्वैलर्स एंड होटल मालाबार के संरक्षक स्वर्गीय श्री एम.वी.चेरियन को याद किया गया. इसको लेकर गुड शेफर्ड चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित की गई. इस प्रार्थना सभा में कई बड़ी हस्तियों समेत पूरी कृषि जागरण की टीम ने नम आखों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी.
मृत्यु जिन्दगी का समापन करती है रिश्तों का नहीं
16 जून 2022 को, दुनिया ने एक सदाबहार शख्सियत, स्वर्गीय श्री एम. वी. चेरियन को खो दिया था. हालाँकि, उनकी यादें और उनका आशीर्वाद हमारे साथ हमेशा ही बना रहेगा, क्योंकि कहते हैं कि मृत्यु जिन्दगी का समापन करती है रिश्तों का नहीं.
दिवंगत आत्मा को दी गई श्रद्धांजलि
कृषि जागरण के संस्थापक एम सी डोमिनिक के पिता स्वर्गीय श्री एम.वी.चेरियन के दुखद और असामयिक निधन के लिए प्रार्थना सभा 28 जुलाई 2022 की शाम गुड शेफर्ड चर्च, हौज खास, नई दिल्ली में आयोजित की गई थी. इस प्रार्थना सभा में कृषि जागरण के संस्थापक एम.सी डोमिनिक के परिवार के अलावा कई दोस्त और रिश्तेदारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा के परिवार के प्रति एकजुटता दिखाई.
ये भी पढ़ें- मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है, अलविदा श्री एम. वी. चेरियन
स्वर्गीय श्री एम.वी.चेरियन के बारे में जरूरी जानकारी
श्री एम. वी. चेरियन, कृषि जागरण मीडिया ग्रुप ऑफ पब्लिकेशन्स, मैनुअल मालाबार ज्वैलर्स और होटल मालाबार के समर्थन के सबसे बड़े स्तंभ थे. उनका प्यार, मार्गदर्शन और उनका अभूतपूर्व योगदान हमेशा याद किया जाएगा.
Share your comments