1. Home
  2. ख़बरें

मजदूरों की होली होगी और भी रंग-बिरंगी, जल्द आएगी ई-श्रम योजना की दूसरी क़िस्त

आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना को श्रम मंत्रालय द्वारा चलाया जाता है, और असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों को इसका लाभ मिलता है. इन कार्डधारकों को पहली किस्त के तौर पर एक-एक हजार रुपये भी दिए गए हैं. वहीं, अब दूसरी किस्त के आने का समय हो गया है.

प्राची वत्स
E-shram card yojna 2nd installment
E-shram card yojna 2nd installment

मजदूरों को लाभ पहुँचाने के लिए सरकार समय-समय पर योजनाएं चलाती है. इसके साथ ही सरकार योजनाओं में बदलाव भी करती है, ताकि उन्हें मुनाफा मिल सके. केंद्र और राज्य सरकार के तहत कई योजनाएं ऐसी हैं, जिसके तहत रोजगार, मुफ्त या सस्ता राशन, स्वास्थ्य सेवाएं, बीमा, घर, गैस कनेक्शन जैसी कई अन्य सुविधाएँ दी जाती हैं.

ऐसी ही एक योजना इन दिनों काफी चर्चा में है, जिसका लाभ किसान इससे पहले भी उठा चुके हैं. इस योजना का नाम ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card) है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना को श्रम मंत्रालय द्वारा चलाया जाता है, और असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों को इसका लाभ मिलता है. इन कार्डधारकों को पहली किस्त के तौर पर एक-एक हजार रुपये भी दिए गए हैं. वहीं, अब दूसरी किस्त के आने का समय हो गया है.

सरकार ने मजदूरों को होली में ख़ुश करने का शायद मन बना लिया है. आपको याद दिला दें कि इससे पहले नए साल में सरकार ने किसानों को पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna) की 10वीं क़िस्त दी थी. अब यह ख़बर आ रही है कि सरकार ई-श्रम कार्ड (Labour Card/E-Shram Card) के तहत मजदूरों को दूसरी क़िस्त होली के आस-पास दे सकती है.

होली में मिल सकती है ई-श्रम योजना की दूसरी क़िस्त

चुनावी सरगर्मियों के बीच यूपी सरकार ने वादा करते हुए कहा था कि अगर उनकी सरकार आई, तो ई-श्रम कार्ड धारकों को दूसरी किस्त होली के बाद या उससे पहले दी जा सकती है.इस बात को लेकर चर्चा काफी ज्यादा हैं, और कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात को कहा भी जा रहा है कि होली के आस-पास ई-श्रम कार्ड योजना (E-Shram Card Yojna) की दूसरी क़िस्त आ सकती है. यह भी कहा गया है कि आचार संहिता और चुनाव होने की वजह से अभी श्रमिकों के खाते में पैसे नहीं भेजे जा रहे हैं. चुनाव खत्म होते ही मजदूरों के खाते में पैसे भेजे जाने लगेंगे. इन तमाम ख़बरों के बीच मजदूरों की ख़ुशी बढ़ती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच LIC IPO का इंतजार करने वालों के लिए बुरी खबर, यहां पढ़िए पूरी जानकारी

उनका कहना है कि अगर सरकार ऐसा करती है, तो उनकी होली और भी रंग-बिरंगी हो सकती है.

English Summary: Labour card, Laborer's holi will be more colorful, second installment of e-shram scheme will come soon Published on: 03 March 2022, 02:28 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News