 
            कृषि जागरण और एग्रीकल्चर वर्ल्ड के संस्थापक और प्रधान संपादक और एजेएआई के निदेशक, एमसी डोमिनिक ने आज सोमवार को एग्रीकल्चर टुडे की पूर्व एडिटर इन चीफ ममता जैन को कृषि जागरण संस्थान में शामिल किया और उनका लोगों से परिचय भी कराया.
उन्होंने ममता जैन के साथ अपनी सालों की पुरानी दोस्ती को याद किया और कहा कि केजे परिवार में आपकी मौजूदगी से कई और परियोजनाओं को अच्छी शुरुआत मिलेगी. उन्होंने कहा, “मैं पूरी टीम की ओर से कृषि जागरण में ममता जैन का स्वागत करता हूं. मुझे यकीन है कि संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कृषि क्षेत्र में आपकी विशेषज्ञता और वर्षों के अनुभव से एक मदद मिलेगी.
कृषि जागरण में अपनी भूमिका के बारे में बोलते हुए ममता जैन ने कहा, “मैं आज कृषि जागरण में समूह संपादक और प्रमुख रणनीतिक गठबंधन के रूप में शामिल हुई हूँ. मैं निकट भविष्य में कृषि जागरण द्वारा बनाई जा रही योजनाओं जिसमें सरकारी और गैर-सरकारी संगठन शामिल हैं, मैं उन सभी योजनाओं और गठजोड़ का ध्यान रखूंगी. मैं पिछले 6 वर्षों से कृषि पत्रकारिता से जुड़ी हुई हूँ. और कृषि जागरण में शामिल होने का मेरा उद्देश्य किसानों और कृषि हितधारकों के साथ सीधे तौर पर जुड़कर उनकी बातों को हमारे नीति निर्माताओं के बीच पहुंचाना और उनके बीच की खाई कम करना रहेगा.
ममता जैन ने अपने स्वागत भाषण के दौरान कहा कि वह कृषि जागरण के युवा और गतिशील टीम के साथ काम करते हुए नए विचारों को लाने और पुरानी चीजों का कायाकल्प करने की कोशिश करेंगी और इसके साथ-साथ वह कृषि जागरण को एक नई ऊंचाईयों पर ले जाने की कोशिश करेंगी.
आपको बता दें कि कृषि टुडे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संपादक के रूप में ममता जैन की कृषि क्षेत्र में एक मजबूत पकड़ है. इसके पहले ये 6 वर्षों तक भारतीय खाद्य और कृषि परिषद के निदेशक के रूप में कार्य कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: कृषि जागरण और विजय सरदाना ने किया MoU पर हस्ताक्षर, कृषि की बेहतरी के लिए मिलकर करेंगे काम
उन्होंने 1992 में इलाहाबाद कृषि संस्थान से कृषि (सिंचाई और फार्म मशीनरी) में अपना बीटेक पूरा किया है. जैन एक मजबूत विश्लेषणात्मक कौशल के साथ कॉर्पोरेट संचार की दुनिया में एक विशेष चेहरा हैं.
 
                 
                     
                     
                     
                     
                                                 
                                                 
                         
                         
                         
                         
                         
                    
                
Share your comments