कृषि जागरण की स्थापना ही किसानों व कृषि क्षेत्र के विकास के लिए की गई है. जिसके लिए कृषि जागरण समय-समय पर किसानों के हित के लिए कई कड़े कदम उठाता है. इसी कड़ी में 2 नवंबर नई दिल्ली में कोसोवा का एक इवेंट आयोजित किया गया. शाम का मुख्य आकर्षण तब आया जब भारत कोसोवो वाणिज्यिक आर्थिक कार्यालय की महानिदेशक पायल कनोदिया और कृषि जागरण के एडिटर इन चीफ एमसी डोमिनिक ने MoU पर हस्ताक्षर किए.
बता दें कि कोसोवो यूरोप के सबसे युवा देशों में से एक है. कोसोवो गणराज्य भारतीय व्यापारियों के लिए नई दिल्ली में अपना पहला वाणिज्यिक आर्थिक कार्यालय खोला है. इसका उद्देश्य आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने और दुनिया के सबसे बड़े कृषि देश और यूरोप के सबसे युवा देश के बीच संबंधों को मजबूत करने में मदद करना है. आईकेसीईओ दोनों देशों के एमएसएमई के बीच विभिन्न साझेदारियों पर एक साथ काम करने में मदद करेगा.
पायल कनोदिया ने कहा कि "मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मुझे कोसोवो में भारत में व्यापार लाने और भारत में कोसोवो में अधिक व्यापार करने की काफी संभावनाएं दिखाई दे रही हैं."
संबंधों को मजबूत करने में कृषि की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने जवाब दिया, “कृषि भारत की रीढ़ है और कोसोवो की भी, हमारी जरूरतें लगातार बढ़ रही हैं. कृषि और खेती में प्रौद्योगिकी हासिल करना भविष्य है. इसलिए, जिस क्षण हमारे पास देन-लेने के लिए कुछ होता है तब संबंध और व्यवसाय और फलते-फूलते हैं.
कृषि जागरण और कोसोवो ने किया MoU पर हस्ताक्षर#krishijagran #Kosovo pic.twitter.com/uIpFHcgH02
— Nisha Thapa (@nishath09268453) November 3, 2022
कृषि जागरण के संस्थापक एवं एडिटर एंड चीफ एम सी डोमिनिक ने कहा कि “यूरोप के सबसे युवा देशों में से एक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करना और कृषि उद्योग में दो दशकों से अधिक की अपनी विशेषज्ञता को उनके साथ साझा करना हमारे लिए सम्मान की बात है. हम बारीकी से काम करने के लिए तत्पर हैं.”
उद्घाटन समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले कुछ अन्य गणमान्य व्यक्तियों में अनूप सिंह, अवर सचिव, विदेश मंत्रालय. दीपक कनोदिया, निदेशक, एम3एम ग्रुप. जिम्बाब्वे गणराज्य के दूतावास से पीटर होबवानी और भारतीय आर्थिक व्यापार संगठन के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के निदेशक मोहित श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: कृषि जागरण और AFC ने किया MoU पर हस्ताक्षर, किसान समूह के बेहतरी के लिए मिलकर करेंगे काम
कोसावो के साथ MoU पर हस्ताक्षर होने के बाद कृषि जागरण की टीमें इस जुड़ाव को लेकर काफी उत्साहित हैं और भारत के कृषि व्यवसाय को स्थानीय या विश्व स्तर पर बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हैं.
Share your comments