1. Home
  2. ख़बरें

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ से वंचित बलिया के किसान! हो रहे जबरदस्त परेशान

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कवर नहीं होने से परेशान हैं. ऐसे में स्थानीय किसानों ने बीमा कवर करने के संबंध में बैंक प्रबंधन को पत्र भेजी है.

अनामिका प्रीतम
बलिया के किसान फसल बीमा कवर ना होने से परेशान
बलिया के किसान फसल बीमा कवर ना होने से परेशान

उत्तरप्रदेश के बलिया जिले में  स्थानीय क्षेत्र में अवर्षण के कारण खरीफ फसल को बर्बाद होने से किसानों में भारी चिंता व्याप्त है. इस संबंध में बैंक शाखाओं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा लेने वाले किसानों ने बैंक शाखाओं के प्रबंधक को पत्र भेजकर बर्बादी का बीमा कवर करने की मांग की है.

इस संबंध में नगरा निवासी कृषक ओम प्रकाश वर्मा ने यूनियन बैंक शाखा नगरा प्रबंधक को पत्र प्रेषित कर बताया है कि अवर्षण के कारण उनकी धान की फसल सूख कर बर्बाद हो गई, जिस फसल पर उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बैंक शाखा से बीमा भी लिया था. उन्होंने बैंक प्रबंधन से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कवर करते हुए फसल की क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध कराने की मांग की है.

इसी प्रकार खानवर नवादा गांव के निवासी अनिल कुमार सिंह व शकुंतला सिंह ने यूनियन बैंक शाखा खारी को पत्र भेजकर बताया है कि उन्होंने अलग-अलग धान की खेती के लिए बैंक शाखा से फसल ऋण लिया था और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बैंक से बीमा भी कराया था.किंतु पर्याप्त बारिश ना होने के कारण उनकी धान की फसल सूख कर बर्बाद हो गई है. ऐसे में बैंक प्रबंधन बीमा कवर का लाभ देते हुए बैंक शाखा से लिए गए ऋण को बीमा कंपनी से समायोजित कराएं.

रबीन्द्रनाथ चौबे (कृषि मीडिया, बलिया, उत्तरप्रदेश)

English Summary: Farmers of Ballia deprived of the benefits of Prime Minister's Fasal Bima Yojana! getting very upset Published on: 03 November 2022, 05:16 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News