1. Home
  2. ख़बरें

किसानों की फसलों पर छाया बिजली का संकट, करना पड़ रहा कई समस्याओं का सामना

किसान की जिंदगी में संकट के बादल छाए रहते है. एक तरफ प्राकृतिक आपदा उनकी फसलों को प्रभावित करती हैं, तो वहीँ दूसरी तरफ अब बिजली का संकट भी किसानों की परेशानियों को बढा रहा है

स्वाति राव
Agriculture
Agriculture

किसान की जिंदगी में संकट के बादल छाए रहते है. एक तरफ प्राकृतिक आपदा उनकी फसलों को प्रभावित करती हैं, तो वहीँ दूसरी तरफ अब बिजली का संकट भी किसानों की परेशानियों को बढा रहा है

ऐसी ही एक खबर उत्तर प्रदेश राज्य से सामने आई है. याहं कोयले की कमी की वजह से बिजली का संकट किसानों के लिए कई परेशानियां खड़ी कर रहा है. 

यह खबर भी पढ़ें - सावधान! धान की फसल को बर्बाद कर रहा है निमेटोड, ऐसे करें जल्द रोकथाम

दरअसल, उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बिजली की आपूर्ति (Power Supply) न होने की वजह से किसानों को फसलों में भारी नुकसान हुआ है. बता दें कोयले की कमी (Insufficient Supply Coal)  से बिजली संकट गहराता जा रहा है. रायबरेली क्षेत्र के किसानों ने धान की फसल उगाई है, जिसमें किसानों को सिंचाई करने के लिए पानी की आवश्यकता होती है. मगर बिजली न होने की वजह से किसानों को धान की फसल (Paddy Crop) में पानी की खपत करने में काफी असुविधा हो रही है. ऐसे में किसानों का कहना है कि इस बिजली की कमी के चलते धान की फसलों को उखाड़ना पड़ सकता है

राज्य के किसान को रही परेशानी (The Problems Faced By The People Of The State)

एक तरफ धान की फसलों पर संकट गहराया है, तो वहीँ दूसरी तरफ प्रदेश के बच्चों को भी काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है. बता दें बिजली ना होने की वजह से बच्चे अपनी पढ़ाई सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं. इसके साथ ही छोटे स्तर के मैकेनिक को भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

बिजली विभाग के आधिकारियों से की शिकायत (Complaint To The Officials Of The Electricity Department)

किसान और प्रदेश की जनता का कहना है कि जब बिजली विभाग के अधिकारियों के पास  अपनी शिकायत लेकर गए, तो उन्होंने बिजली ठीक करने का वादा किया, लेकिन अभी तक बिजली की समस्या का हल नहीं निकला है

English Summary: electricity crisis shadowed on the crops of farmers of Uttar Pradesh state Published on: 13 October 2021, 05:17 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News