सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी किए हैं. देश में लगातार बढ़ रही महंगाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. आज के नए वित्त वर्ष में पेट्रोल और डीजल के दामों में भी 100 रूपए की तेज़ी से बढ़ोत्तरी हुई है. जी हाँ आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के दामों में कितना उछाल आया है. जानने के लिए पढ़िए इस लेख में.
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 118.97 101.67
मुंबई 116.72 100.94
भोपाल 114.21 97.45
जयपुर 114.07 97.24
पटना 112.5 97.47
कोलकाता 111.35 96.22
चेन्नई 107.45 97.52
बेंगलुरु 107. 23 91.27
रांची 105.04 98.26
दिल्ली 101.81 93.07
आगरा 101.43 93.07
लखनऊ 101.66 93.22
अहमदाबाद 101.49 95.72
चंडीगढ़ 101.2 87.48
पोर्ट ब्लेयर 88.32 82.67
इसे पढ़ें - मुकेश अंबानी दे रहे हैं पेट्रोल पंप खोलने का सुनहरा मौका, लाभ उठाने के लिए जल्द करें
अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के दाम ऐसे चेक करें (How To Check The Price Of Petrol And Diesel In Your City)
अगर आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दामों की जानकारी रोजाना प्राप्त करना चाहते हैं. यानि आप रोजाना नये अपडेट्स से रूबरू रहना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बस कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा. तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन से बस एक एसएमएस करना होगा, जिसके जरिये आप तक पेट्रोल और डीजल के नए दामों की जानकारी मिल जाएगी. जिन लोगों को इंडियन आयल के पेट्रोल और डीजल के दामों की जानकारी चाहिए, उसके लिए इंडियन ऑयल (IOC) के RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करना होगा.
इसके अलावा जो लोग एचपीसीएल (HPCL) कंपनी के पेट्रोल और डीजल के दामों की जानकारी पाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा.
वहीँ, जो बीपीसीएल (BPCL) के पेट्रोल और डीजल के दामों की जानकरी चाहते हैं, वे RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेज कर समस्त दामों की जानकरी प्राप्त कर सकते हैं.
Share your comments